1 अक्टूबर 2020 (October 2020) का महीने आपके लिए कई तरह के बदलाव लेकर आया है. आपके पैसे और जरूरत के हिसाब से आज से कई चीजें बदल गई हैं. कुछ चीजों में आपको बड़ा फायदा नजर आएगा तो वहीं, कुछ मामलों में निराशा हाथ लग सकती है. उदाहरण के तौर पर आज से ड्राइविंग के नियम आपके लिए आसान होंगे तो वहीं, टीवी खरीदना महंगा हो जाएगा. विदेश में पैसा भेजने वालों का खर्च बढ़ने वाला है. कोरोना काल में अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. आइए जानते हैं आपके लिए क्या-क्या बदला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. देश में अनलॉक का 5वां चरण

Unlock 5.0 के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. कंटेनमेंट जोन के बाहर कई और गतिविधियों को छूट दी गई है. वहीं, कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक कड़ा लॉकडाउन लागू रहेगा. अनलॉक 5 की गाइडलाइंस 1 अक्टूबर 2020 से लागू हो गई हैं. इनके तहत सिनेमाहॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, स्पोर्ट्स के लोगों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले स्विमिंग पूल, बिजनेस टू बिजनेस एग्जीबीशंस को 15 अक्टूबर से खुलने की अनुमति होगी. 

2. गाड़ी की आरसी और फिजिकल डॉक्युमेंट रखने की जरूरत नहीं

1 अक्टूबर 2020 से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मोटर वाहन नियमों (Motor Vehicle Rules) में संशोधन लागू हो गए हैं. आज से वाहन संबंधी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को वेब पोर्टल के माध्यम से मेंटेन किया जा सकेगा. इनमें लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट्स शामिल हैं. ई-चालान का रखरखाव भी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के जरिए कमंपाउंडिंग, इम्पाउंडिंग, एंडॉर्समेंट, लाइसेंस का सस्पेंशन व रिवोकेशन, रजिस्ट्रेशन और ई-चालान जारी का काम भी हो सकेगा. 

3. ड्राइविंग के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल

1 अक्टूबर से ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, यह इस्तेमाल सिर्फ रूट नैविगेशन (Route Navigation) के लिए ही होना चाहिए. साथ में यह भी ध्यान देना होगा कि इस दौरान ड्राइविंग से ध्यान न भटके. यह भी साफ किया गया कि ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करते हुए पकड़े जाने पर 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है.

4. मुफ्त में नहीं मिलेगा LPG कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने की मियाद 30 सितंबर, 2020 को खत्म हो गई है. मोदी सरकार गरीब ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर बांटती है. केंद्र सरकार ने इस योजना को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ाया था ताकि कोरोना वायरस महामारी में लोगों की मदद हो सके.  

5. विदेश में पैसा भेजना पड़ेगा महंगा

केंद्र सरकार ने विदेश पैसे भेजने पर टैक्‍स वसूलने से जुड़ा नया नियम बना दिया है. 1 अक्टूबर से देश से बाहर पैसा भेजने पर भी TCS (Tax Collected at Source) कटेगा. फाइनेंस एक्ट 2020 (Finance Act 2020) के सेक्शन 206C (1G) के तहत TCS का दायरा बढ़ाते हुए इसे लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) पर भी लागू करने का फैसला किया है. ट्रैवल, पढ़ाई आदि खर्च के साथ ही विदेश में किए गए एक्‍सपेंसेस पर अब यह टैक्स लगेगा. इसकी सीमा 7 लाख रुपए रखी गई है.

6. महंगा होगा TV खरीदना

सरकार ने TV की मैन्‍युफैक्‍चरिंग में इस्‍तेमाल होने वाले ओपन सेल के आयात पर 5 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बहाल करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने 1 साल की छूट दी थी, जो 30 सितंबर को खत्म हो रही है. टीवी मैन्‍युफैक्‍चरर का कहना है कि इससे 32 इंच के TV के दाम 600 रुपए और 42 इंच के दाम 1,200 से 1,500 रुपए तक बढ़ जाएंगे.

7. मिठाई के डिब्बे पर देनी होगी एक्सपायरी

मिठाई की दुकान पर 1 अक्‍टूबर से मिठाइयों पर Best before use की पर्ची लगी मिलेगी. ऐसा फूड रेगुलेटर FSSAI के आदेश पर होगा. इसके लिए सभी राज्यों और UT के फूड सेफ्टी कमिश्‍नर को लेटर लिखा गया है. स्थानीय मिठाई की दुकानों को भी परातों एवं डब्बों में बिक्री के लिए रखी गए मिठाई के लिए निर्माण की तारीख और उपयोग की उपयुक्त (Best Before Date) अवधि जैसी जानकारी देनी होगी.

8. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में हुआ बदलाव-

1 अक्टूबर 2020 से Health insurance पॉलिसी में भी बदलाव होने जा रहा है. अक्टूबर से सभी मौजूदा और नए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में ज्‍यादा से ज्‍यादा बीमारियों को कवर किया जाएगा. बीमा नियामक IRDAI ने कंपनियों को ऐसा करने का आदेश दिया है. नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में किफाती दर पर ज्यादा बीमारियों का कवर देना होगा. यह बदलाव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को स्टैंडर्डाइज्ड और कस्टमर सेंट्रिक बनाने के लिए किया जा रहा है.

9. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले-

एक अक्टूबर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदल गए हैं. ये सेवाएं अंतरराष्‍ट्रीय ट्रांजेक्शन से जुड़ी हुई हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बताया कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर दी जाने वाली कुछ सेवाएं 30 सितंबर 2020 के बाद बंद कर दी गई हैं. 1 अक्टूबर 2020 से ये सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.

10. नहीं होगी सरसों तेल में मिलावट

देश में सरसों तेल के साथ किसी भी खाद्य तेल को मिलाने पर रोक लगा दी गई है. यह पाबंदी 1 अक्टूबर से प्रभावी है. फूड रेगुलेटर FSSAI ने निर्देश जारी कर सभी राज्यों को इसे लागू करने को कहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

11. TCS प्रावधानों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

आयकर विभाग ने 1 अक्टूबर से TCS प्रावधानों को लागू करने के लिए मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत ई कॉमर्स कंपनियां 1 अक्टूबर से उत्पाद एवं सेवाओं की बिक्री पर 1 फीसदी टैक्स काटेगी. वित्त विधेयक 2020 में जोड़ी गई नई धारा 194-ओ के जरिए इसे जरूरी बनाया गया था. यह कर डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म पर भी कट सकेगा. इसके अलावा नए कानून में एक और प्रावधान जोड़ा गया था जिसके तहत विक्रेता 50 लाख से अधिक की खरीद पर खरीदार से 0.1 फीसदी कर वसूलेगा.

12. फ्री नहीं होगी Google Meet वीडियो कॉलिंग

1 अक्टूबर से गूगल मीट (Google Meet) पर फ्री में अनलिमिटेड टाइम तक वीडियो कॉलिंग नहीं होने की खबरें थीं. हालांकि, कंपनी ने इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दिया है. मतलब मार्च 2021 के बाद वीडियो कॉलिंग अनलिमिटेड टाइम के लिए नहीं होगी. इसके लिए पैसा देना होगा. यूजर सिर्फ 60 मिनट तक फ्री में गूगल मीट पर वीडियो कॉल कर सकेंगे. गूगल मीट ऐप की सर्विस अभी सबके लिए फ्री है.

13. प्राकृतिक गैस हुई सस्ती

1 अक्टूबर से प्राकृतिक गैस सस्ती हो गई है. सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम में 25 फीसदी की कटौती की है. अब इसके दाम 1.79 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. कीमत घटने से CNG और PNG के दाम कम होंगे. नए दाम एक अक्टूबर से छह माह के लिए लागू रहेंगे. प्राकृतिक गैस के दाम की हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को समीक्षा की जाती है. प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल बिजली घरों, उर्वरक कारखानों और वाहनों के लिए CNG बनाने में किया जाता है.

14. डोरस्टेप बैंकिंग

पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत ग्राहकों को अक्टूबर 2020 से घर पर ही वित्तीय और गैर-वित्तीय बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. अभी ग्राहकों को घर पर सिर्फ गैर-वित्तीय सेवाएं जैसे चेक/डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर का पिक अप, फॉर्म 15G/15H का पिक अप, IT/GST चालान का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट रसीद की डिलीवरी दी जाती है. लेकिन अक्टूबर 2020 से वित्तीय सेवाएं भी घर पर उपलब्ध होंगी. PSBs के ग्राहक मामूली चार्ज पर इन्हें घर बैठे हासिल कर सकेंगे. ​