Covid-19 New Variant: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron variant) को लेकर बढ़ती चिंता के बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. ये दिशानिर्देश 1 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो जाएंगे. इन दिशानिर्देशों के अनुसार ‘जोखिम’ श्रेणी वाले देशों से आने वाले या उन देशों से होकर भारत पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है. जानते हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों में किन बातों की जानकारी दी गई. 

ये हैं नई गाइडलाइंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब यात्री के लिए 14 दिन की यात्रा जानकारी जमा करना और यात्रा शुरू करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर कोरोना वायरस की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य होगा.

नए आदेश के बाद तब तक यात्री को हवाई अड्डा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक नमूने की जांच के नतीजे प्राप्त नहीं हो जाते. 

अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें 7 दिन के लिए घर में क्वारंटाइन रहना होगा. 8वें दिन दोबारा जांच होगी और अगर यह निगेटिव आती है तो अगले 7 दिन तक खुद निगरानी करनी होगी.

ये देश जोखिम श्रेणी में

केंद्र सरकार ने दक्षिण अफ्रीका के अलावा यूनाइडेट किंगडम सहित यूरोपीय देशों, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिसस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग और इजराइल को जोखिम वाले देशों की श्रेणी में रखा है. इन देशों में पहले ही ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं. इन 12 देशों से आने वाले यात्रियों की भारत में भी कोरोना जांच की जाएगी और क्वारंटाइन भी किया जाएगा.

देश में अभी नए वेरिएंट का केस नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ को ध्यान में रखते हुए मौजूदा दिशा-निर्देशों में संशोधन किया गया है. दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को वायरस के ‘ओमक्रॉन’ वैरिएंट के मिलने की खबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को दी गई थी. भारत में इस वैरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

फिलहाल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' को लेकर दुनियाभर की तरह भारत भी अलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसको लेकर स्थिति की समीक्षा की है. इसके बाद रविवार को केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को टालने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसको लेकर बैठक की है.