Uber increased rates in Delhi-NCR: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का असर हर जगह दिख रहा है. अब कैब कैब एग्रीगेटर उबर ने भी Delhi-NCR में किराये में 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने कहा है कि तेल की कीमतों की वजह से उसने ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उबर ने जारी किया बयान 

उबर इंडिया और साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस हेड नीतीश भूषण ने इसे लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि, "हम ड्राइवरों से फीडबैक सुनते हैं और समझते हैं कि ईंधन की कीमतों में मौजूदा वृद्धि चिंता का कारण बन रही है. ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव से ड्राइवरों की मदद करने के लिए, उबर ने दिल्ली-एनसीआर में यात्रा किराये में 12 फीसदी की वृद्धि की है. आने वाले हफ्तों में, हम ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करना जारी रखेंगे और आवश्यकतानुसार और कदम उठाएंगे."

दिल्ली-मुंबई में कीमतें

बता दें कि पिछले दिनों में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार (6 अप्रैल) को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल का रेट 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वहीं देश की वित्तीय राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए देनी होगी और डीजल के लिए 104.77 रुपए प्रति लीटर कीमत चुकानी पड़ रही है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अबतक 10 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से लगातार इजाफा किया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार चली गई है.

22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी

बता दें कि देश में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक तेल के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है.