आपने अब तक कई तरह के गोरखधंधे के बारे में सुना होगा. लेकिन अब एक नए तरह का गोरखधंधा सामने आया है और वह है सोशल मीडिया (social media) पर Followers बढ़ाने का गोरखधंधा!. जी हां, आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा भी गोरखधंधा हो रहा है. यह सच्चाई है. ऐसी ही एक घटना मुंबई में सामने आई है. इस गोरखधंधा का भंडाफोड़ भी मुंबई पुलिस ने एक सिंगर के जरिये किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स का धंधा कर रहे शख्स अभिषेक दिनेश दौड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की नकली प्रोफाइल बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दूसरे सेलिब्रिटिज से संपर्क करता था. यह उनसे मार्केट में अच्छी टीआरपी बढ़ाकर ज्यादा काम मिलने का दावा कर उनसे मोटी रकम ऐंठता था. 

पुलिस ने यह खुलासा किया है कि इस रैकेट के लोग पैसे लेकर किसी को भी बदनाम करने और समाज में अफवाह उड़ाने का भी काम करता था. यह गोरखधंधेबाज किसी के भी सोशल मीडिया अकाउंट में फर्जी कमेंट पोस्ट करने का भी काम करते हैं.

पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार युवक विदेशी सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी फॉलोअर्सकार्डडॉटकॉम के लिए भी काम करता था. पुलिस इस मामले को अब बड़े इंटरनेशनल फ्रॉड के एंगल से भी जांच कर रही है. 

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक टोक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 176 सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं. उसने यह भी बताया कि इन अकाउंट्स में उसने पांच लाख फर्जी फॉलोअर्स जोड़े हैं. आरोपी ने देश में कई लाख लोगों के करोड़ों फर्जी फॉलोअर्स होने का दावा भी किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पुलिस इस जांच में अब जोर-शोर से जुट गई है. एसआईटी की जांच में पुलिस को अब तक कई फिल्मी सितारों, नामी खिलाड़ियों, बिजनेसमैन से लेकर नेताओं तक का पता चला है. जल्द ही इसमें शामिल बाकी लोगों का भी पता चलेगा.