Total lockdown in Haryana: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा में भी पूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. यहां 3 मई से अगले सात दिन के पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी घोषणाकी. इससे पहले शुक्रवार को ही प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था. अब पूरे राज्य में 7 दिन तक सख्त पाबंदियां रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown for 7 days)

हरियाणा सरकार ने राज्य में सोमवार से 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown) की घोषणा की है. इस बात की जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट के जरिए दी है. दरअसल यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें भी तेजी से बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.