COVID-19 third Covid wave in India: देश और दुनिया में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के पांव पसारने की खबर के बीच आईआईटी कानपुर ने एक स्टडी रिपोर्ट जारी की है. इसमें कहा गया है कि भारत में कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic in India) की तीसरी लहर 3 फरवरी 2022 तक पीक पर हो सकती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के शोधकर्ताओं ने अपनी स्टडी (IIT kanpur study on COVID-19 third wave) में यह दावा किया है. हालांकि, यह पूर्वानुमान इस धारणा पर आधारित है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित कई देशों में मामलों में बढ़ोतरी के ट्रेंड देखने को मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरी लहर का पूर्वानुमान का मॉडल

खबर के मुताबिक, बीते 21 दिसंबर को Medrxiv पर डाले गए स्टडी की अभी समीक्षा नहीं की गई है. इसमें तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाने के लिए गौसियन मिक्चर मॉडल का इस्तेमाल किया गया. रिसर्च करने वालों ने अपने अध्ययन में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और रूस जैसे देशों से हासिल आंकड़ों का इस्तेमाल किया, जो पहले ही महामारी की तीसरी लहर (corona third wave in india) का सामना कर रहे हैं.

तीसरी लहर का चरम 3 फरवरी, गुरुवार को होगा

वैज्ञानिकों ने इन देशों में मामलों के हर रोज के आंकड़ों का इस्तेमाल कर भारत में तीसरी लहर के असर और समय-सीमा का अनुमान व्यक्त किया. अध्ययन में भारत में पहली और दूसरी लहर के आंकड़ों का भी इस्तेमाल किया गया है. शोधकर्ताओं ने लिखा कि मामले 15 दिसंबर के करीब बढ़ने शुरू हुए और तीसरी लहर (COVID-19 third Covid wave) का चरम 3 फरवरी, गुरुवार को होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

देश में ओमिक्रॉन के अब तक मामले

भारत में शुक्रवार को 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 122 मामलों का पता चला, जो अब तक एक दिन में इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 358 मामले सामने आए हैं.