Tamil Nadu vs Karnataka, Final latest updates: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. तमिलनाडु को जीत के लिए अंतिम गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी और सामने मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) थे. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आखिरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर एक यादगार जीत दिला दी. शाहरुख खान का यह शॉट देख टीम के सभी खिलाड़ी दौड़ते हुए मैदान की तरफ आ गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy Final) के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराया. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए. जिसे शाहरुख खान की तेज तर्रार पारी की बदौलत तमिलनाडु ने चार विकेट रहते हासिल कर लिया. अंतिम गेंद पर शाहरुख खान ने सिक्स लगाकर कर्नाटक के फैंस को एक ऐसा जख्म देने का काम किया जो उन्हें लंबे अर्से तक याद रहेगा. 

तीसरी बार तमिलनाडु ने जीता खिताब

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तमिलनाडु को 152 रन के लक्ष्य के सामने आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी. ऐसे में शाहरुख ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रतीक जैन की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर छह रन के लिये भेजा. उन्होंने 15 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाये जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं. तमिलनाडु ने तीसरी बार यह घरेलू टी20 टूर्नामेंट अपने नाम किया. संयोग से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब भी तमिलनाडु की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कर्नाटक ने बनाए थे 151 रन

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 32 रन था लेकिन वह आखिर में सात विकेट पर 151 रन बनाने में सफल रहा. उसकी तरफ से अभिनव मनोहर ने 46 और प्रवीण दुबे ने 33 रन का योगदान दिया जबकि जे सुचित ने सात गेंद पर 18 रन की पारी खेली. तमिलनाडु के लिये बायें हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिये.