वैसे तो आज से कई और कामों को लॉकडाउन (lockdown) से छूट मिल रही है. कई राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं. लेकिन तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu government) ने अपने यहां लॉकडाउन को इस महीने के आखिर तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि कुछ कामों को छूट भी दी गई है और कुछ पर रोक बरकरार रहेगी. राज्य सरकार ने साफ कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ई. पलनीसामी ने कहा कि राज्य में 16 नवंबर से स्कूलों में 9वीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी और सभी कॉलेज खोल दिए जाएंगे. राज्य में लोकल ट्रेन (Sub-urban trains) और सिनेमाघर (movie theatres) भी 50 फीसदी की क्षमता के साथ शुरू कर दिए जाएंगे.

चिड़ियाघर, मनोरंजन और एम्यूजमेंट पार्क, म्यूजियम को 10 नवंबर से खोलने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें- बैंक का काम-काज टाइम से निपटा लें, नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

धार्मिक, सामूहिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी 16 नवंबर से शुरू करने की अनुमति दी गई है. अब जिम में भी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी जाने की मंजूरी दे दी गई है. अभी तक यह छूट सिर्फ 50 साल तक लोगों के लिए थी. शादी और अंतिम संस्कार में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. 

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu government) ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए तमाम उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

चौथे नंबर पर तमिलनाडु

कोरोना संक्रमण के मामलों में तमिलनाडु (Tamil Nadu) देश में चौथे स्थान पर है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 7.24 लाख को पार कर गई है. इनमें से 6.91 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 22,164 है और अब तक 11,122 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना संक्रमण के मामले में 16.78 लाख केसों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. इसके बाद कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का स्थान आता है. 

भारत में कोरोना

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 81.80 लाख को पार कर गया है. हालांकि इनमें से 74.91 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या 5.70 लाख है. कोरोना से अब तक 1.22 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना से होने वाली मौत की दर 1.49 प्रतिशत है. दावा किया जा रहा है कि भारत में मृत्यु तर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे कम है.