Kerala Corona Update: केरल कोरोना से बेहाल है. यहां रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. वहीं तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर से यहां होने वाली 11वीं की ऑफलाइन एग्जाम पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य में हालत चिंताजनक है. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से करीब 70 फीसदी केरल में हैं. शीर्ष अदालत ने कहा कि इस उम्र के बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

केरल में 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के राज्य सरकार के फैसले पर एक सप्ताह के लिए शुक्रवार (03 सितंबर) को रोक लगा दी. जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस ऋषिकेश रॉय और  जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा कि ‘‘हमें प्रथमदृष्टया याचिकाकर्ता की इस दलील में दम लगता है कि राज्य सरकार ने इस साल सितंबर में होने वाली ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए मौजूदा हालात पर गंभीरता से विचार नहीं किया है. हमें इस संबंध में राज्य के वकील से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है, इसलिए हम अंतरिम राहत देते हुए अगली सुनवाई तक ऑफलाइन परीक्षा पर रोक लगाते हैं.’’ शीर्ष अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तारीख तय की.

इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा आयोजित करना सरकार की नीति का विषय है. शीर्ष अदालत ने वकील रसूलशान ए की अपील पर आदेश सुनाया जिन्होंने ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.

लगातार तीसरे दिन बढ़ी मरीजों की संख्या

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में कोविड 19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई. वहीं लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इंफेक्शन से 366 और लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,39,895 हो गई. देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22  फीसदी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें