टेक्नोलॉजी की मदद से शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ते Byjus अब देश के 112 पिछड़े जिले के 11 और 12 क्लास के छात्रों को पढ़ागा. Byjus ने नीति आयोग के साथ मिलकर इन जिलों के कमजोर छात्रों को अपने टेक संचालित एज्युकेशन प्रोग्राम को मुफ्त में मुहैय्या कराने के लिए नीति आयोग की मदद लेगी.

किसे मिलेगा लाभ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Byjus का ये करियर प्लस कार्यक्रम, NEET और JEE की परीक्षा देने की इच्छा रखनेवाले 11वीं और 12वीं के 3,000 छात्रों की पहचान करेगा और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करेगा. यही नहीं  एडटेक सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव (एडटेक की सामाजिक प्रभाव पहल), के तहत 6वीं से 12 कक्षा तक के छात्रों को तीन साल तक के लिए Byjus Learning App से शिक्षा सामग्री का विकल्प चुनने की भी अनुमति देगा.  

जानकारी के मुताबिक इस करियर प्लस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए छात्रों को सबसे पहले Byjus की ओर से तैयार किए गए प्री-डिजाइन्ड टेस्ट से चुना जाएगा फिर कटेंट मटेरियल के साथ मेंटरिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा. यह पहल क्लासरूम और ऑनलाइन टीचिंग दोनों को मिलाकर होगी.

ऐसे पिछड़े जिले होंगे शामिल

शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए की गई साझेदारी के तहत एक खास समर्पित वर्किंग ग्रुप का गठन किया जाएगा, जो अन्य बातों के अलावा-सक्रिय रूप से कार्यक्रमों के कामकाज की निगरानी और मूल्यांकन करेगा. ये आकांक्षी जिले स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, बुनियादी ढांचा, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में देश के सबसे विकासात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से हैं.

क्वालिटी एज्युकेशन मिलने का रास्ता साफ

नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा कि, "निरंतरता सुनिश्चित करने में प्रौद्योगिकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और बहुत सी कक्षाएं 'ऑनलाइन' प्रारूप में चली गई हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभावी इस्तेमाल परिवर्तन में मदद कर सकता है और Byjus के शामिल होने से इन आकांक्षी जिलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा, "सभी के लिए शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से, हम देश भर में लाखों बच्चों को सशक्त और प्रभावित कर रहे हैं, और नीति आयोग के साथ साझेदारी करके, हमारे प्रयासों को और मजबूत किया जा रहा है."