Covid-19 in India: भारत में बहुत जल्द रूसी कोविड-19 वैक्सीन Sputnik V के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले 10 दिनों में यह मंजूरी दे सकती है. खबर है कि सरकार इस साल अक्टूबर तक देश में पांच और कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है. फिलहाल, भारत में कोविडशील्‍ड और कोवैक्‍सीन उपलब्ध है और इन्हें ही लोगों की दी जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये पांच वैक्सीन आएंगे (These five vaccines will come) 

खबर के मुताबिक, वैक्‍सीनेशन की रफ्तार तेज करने को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है. खबर में कहा गया है कि इस साल अक्‍टूबर तक भारत में पांच और वैक्सीन उपलब्ध होंगे जिनमें- जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 वैक्‍सीन, नोवावैक्‍स वैक्‍सीन, जायडस कैडिला की वैक्‍सीन और भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्‍सीन शामिल हैं. Sputnik V जून तक भारत में उपलब्‍ध हो सकती है.

नोवावैक्‍स भी भारत में उपलब्‍ध होगी (Novavax will also be available in India) 

इसी तरह, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्‍सीन और जायडस कैडिला की वैक्सीन अगस्‍त में आ सकती है. खबर यह भी है कि सितंबर और अक्‍टूबर तक नोवावैक्‍स भी भारत में उपलब्‍ध होगी. भारत में कई फार्मा कंपनियों से रशियन डायरेक्‍ट इनवेस्‍टमेंट फंड (RDIF) ने वैक्‍सीन प्रोडक्शन के लिए समझौता किया है.   

भारत में कोविड-19 के नए मामलों में जबरदस्त तेजी (Tremendous rise in new cases of Covid-19 in India)

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई, जबकि देश में वर्तमान में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार 11 लाख के आंकड़े के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से एक दिन में 839 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,69,275 हो गई है. 18 अक्टूबर 2020 के बाद से इस बीमारी से एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे ज्यादा संख्या है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.