घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 20 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. इनमें से 18 उड़ानें देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई को मेट्रो और छोटे शहरों से जोड़ेंगी. ये सभी उड़ानें मई के अंतिम सप्ताह से आम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीजनल कनेक्टिविटी के तहत शुरू हुईं कई उड़ानें

स्पाइस जेट ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत कई नई उड़ानें शुरू करने की बात कही थी. इसके तहत कंपनी की ओर से मुम्बई- तिरुवनंतपुरम, मुम्बई - विजयवाडा और मुम्बई - तिरुपति के बीच उड़ानें शुरू की गई हैं.

मुम्बई से कई जगहों के लिए उड़ानें

वहीं स्पाइस जेट की ओर से मुम्बई के गोवा के बीच 04 नई उड़ानें, मुम्बई से हैदराबाद के बीच 06 नई उड़ानें, मुम्बई से कोच्ची के बीच तीन नई उड़ानें, मुम्बई से कोलकाता के बीच 05 नई उड़ानें, मुम्बई से पटना के बीच तीन नई उड़ानें व मुम्बई से कानपुर के बीच 05 नई उड़ानें शुरे करने का निर्णय लिया है. कंपनी की ओर से कोलकाता - पटना रूट पर भी दो अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की बात कही गई है.

ये है उड़ानों का शिड्यूल

सभी नियमित उड़ानें होंगी

विमानन कंपनी की ओर से शुरू की गई सभी उड़ानें नियमित तौर पर शुरू की गई हैं. सिर्फ मुम्बई से कोलकाता के बीच शुरू की गई उड़ान को बुधवार व रविवार के अलावा सप्ताह के सभी दिन उड़ाया जाएगा.