Omicron variant Unfamiliar symptoms:  दक्षिण अफ्रीका में नए कोविड वेरिएंट ओमीक्रॉन पाए जाने के बाद पूरी दुनिया में इसकी चर्चाएं हो रही है. ओमीक्रॉन के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर कोरोना का खौफ लोगों में दिखने लगा है. ओमिक्रोन पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. ओमिक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद इसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही है. लेकिन साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएत्जी (Angelique Coetzee) ने अब इस वायरस को लेकर अपनी बात रखी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 साल से प्रैक्टिस कर रहीं कोएत्जी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्होंने पिछले 10 दिनों में 30 से अधिक रोगियों को देखा है जिन्होंने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था लेकिन उनमें लक्षण बिल्कुल अलग थे. वायरस के लक्षण हल्के थे और मरीज बिना अस्पताल में भर्ती हुए पूरी तरह से ठीक हो गए. डॉक्टर ने एएफपी को बताया कि जिन रोगियों में पॉजिटिव ओमाइक्रोन पाया गया, उनमें अत्यधिक थकान, हल्की मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी जैसी दिक्कते थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

साधारण है ओमीक्रॉन के लक्षण 

कोरोना संक्रमित होने पर मुंह का स्वाद बिगड़ जाना और सुगंध नहीं आने जैसे लक्षणों के बारे में अब तक सुना गया था. लेकिन इस नए वेरिएंट के होने पर अत्यधिक थकान, हल्की मांसपेशियों में दर्द रहता है. लिहाजा डॉक्टर के मुताबिक यह नए लक्षण है जो कोरोना मरीजों में देखने को मिल रहे हैं. कोएत्जी ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि आगे कोई गंभीर बीमारी नहीं आएगी. लेकिन अभी के लिए, जिन रोगियों को हमने देखा है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनमें भी हल्के लक्षण हैं. 

कई देशों में ओमीक्रॉन मामले आने से चिंतित लोग

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है. यूरोप में बहुत से लोगों के पास पहले से ही यह वायरस है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने के महज कुछ दिनों बाद ही कोरोना वायरस के संभवत: अधिक संक्रामक नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ ने कई और यूरोपीय देशों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण दुनिया भर की सरकारों को इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है. अफ्रीका के बाद यह वायरस ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, बेल्जियम, बोत्सवाना, इजरायल, हांगकांग, कनाडा, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच चुका है.