South Africa vs India 2021-22:  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका निकलना है. टीम वहां टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. लेकिन मौजूदा समय में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने हर किसी को परेशानी में डाल रखा है. इस वायरस की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से ही हुई थी, ऐसे में भारतीय खिलाड़ी वहां कितनी सुरक्षित होंगे, ये सवाल सभी के जहन में उठना लाजमी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरे पर आने से पहले साउथ अफ्रीकी सरकार ने टीम इंडिया को सुरक्षित रखने की पूरी गारंटी दी है. साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बायो-बबल तैयार किया जाएगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विराट कोहली और टीम के बाकी के खिलाड़ी नौ दिसंबर को अफ्रीका पहुंचेंगे लेकिन देश में कोविड का ओमिक्रॉन प्रारूप मिलने के बाद दौरे को लेकर कुछ चिंताएं हैं. इस नए प्रारूप के सामने आने के बाद कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका यात्रा करने पर लगाई रोक

इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा कि भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा. दक्षिण अफ्रीका और भारत ‘ए’ टीम के अलावा दोनों राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि भारत ‘ए’ टीम के दौरे को जारी रखकर एकजुटता दिखाने का भारत का फैसला कई देशों के विपरीत है जिन्होंने अपनी सीमाओं को बंद करने और दक्षिण अफ्रीका से यात्रा को सीमित करने का फैसला किया है.

9 दिसंबर को जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होगी भारतीय टीम

मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सरकार दौरा जारी रखने के लिए बीसीसीआई की सराहना करती है. वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा बशर्ते वहां कोविड-19 का नया प्रारूप मिलने के बाद स्थिति खराब नहीं हो. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से होगा. तीन मैच केपटाउन में तीन जनवरी से खेला जाएगा.