वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 54731 मतों से शिकस्त देकर कांग्रेस की परंपरागत अमेठी सीट जीत ली. हालांकि आज से ठीक 5 साल पहले 2014 में जब स्मृति ईरानी ने अमेठी की धरती पर कदम रखा था तब किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी. यहां तक कि उस समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी का मजाक उड़ाते हुए ऐसा जताया था कि जैसे वह स्मृति को जानती तक नहीं हैं. उस समय स्मृति ईरानी ने ट्विट करके प्रियंका को जवाब भी दिया और आज अमेठी के नतीजों के बाद शायद प्रियंका कभी स्मृति का नाम भूल नहीं पाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेठी को गांधी परिवार की परंपरागत सीट माना जाता है. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी से राहुल गांधी कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें चुनौती दे रही थीं बीजेपी की स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी की तरफ से कुमार विश्वास. चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रियंका गांधी से रिपोर्टर ने पूछा, 'मैम, स्मृति ईरानी ने फिर आप पर हमला किया है...' इस पर प्रियंका गांधी ने हंसकर जवाब दिया, 'कौन?' इसके बाद सभी हंस पड़े, जैसे वे जानते ही न हों कि स्मृति ईरानी कौन हैं. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा इस घटना के बारे में किए गए ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए 4 मई 2014 को स्मृति ईरानी ने कहा, 'मुझे आश्चर्य नहीं हुआ. अगर आप परिवार के एक सदस्य द्वारा किए गए घोटालों को भूल सकती हैं, तो आप मेरा नाम क्यों याद रखेंगी.' 

 

2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के हाथों नजदीकी हार के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी को छोड़ा नहीं. अमेठी में लगातार सक्रिय रहने के साथ ही केंद्र की कई योजनाओं का सीधा फायदा लोगों तक पहुंचाने पर उन्होंने खासतौर से जोर दिया. उनकी 5 साल की मेहनत का परिणाम भी मिला और उन्होंने कल राहुल गांधी को हरा कर इतिहास बना दिया. इस जीत के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता का धन्यवाद दिया.