Shoaib Akhtar on Player of the tournament award: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पूरे वर्ल्ड कप वॉर्नर बल्ले से धमाल मचाते नजर आए हैं. यही वजह है कि वर्ल्ड कप के बाद डेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस पर आपत्ति जताई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोएब अख्तर डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिए जाने से खुश नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की आलोचना की. शोएब अख्तर का मानना है कि डेविड वॉर्नर को नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बाबर आजम को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. बता दें कि आजम ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 303 रन बनाए हैं. जबकि वॉर्नर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतक लगाते हुए कुल 289 रन बनाए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी

शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यही लग रहा था कि बाबर आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाएगा. निश्चित तौर पर ये गलत फैसला है. बाबर आजम और डेविड वॉर्नर दोनों का ही प्रदर्शन शानदार रहा. जहां एकतरफ बाबर ने अपने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. वहीं वॉर्नर ने अपनी टीम को खिताब दिलाने में कामयाबी हासिल की. वॉर्नर ने टीम के लिए आखिरी के तीन बडे मुकाबलों में रन बनाए हैं जो कि उनके बनाए गए रनों को और अहम बनाने का काम करती है. 

डेविड वॉर्नर की पत्नी का आलोचकों को करार जवाब

वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने आलोचकों को करारा जवाब देने का काम किया है. उन्होंने जीत के बाद डेविड वॉर्नर की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर पर निशाना साधने वालों की बोलती बंद कर दी. कैंडिस वॉर्नर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आउट ऑफ फॉर्म, काफी बूढ़ा और धीमा! बधाई हो डेविड वॉर्नर.’ वॉर्नर लंबे समय से फॉर्म में नहीं थे जिस कारण उन्हें आईपीएल से भी बाहर होना पडा था.