Delhi weather update: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली शुक्रवार को भी भीषण लू चलने और अधिकतम तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी की ओर से सुबह साढ़े आठ बजे जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, ‘‘पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ तथा जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों, तेलंगाना और ओडिशा में लू चलने की संभावना है.’’

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के अधिकांश इलाके में तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं गुरुवार को दिल्ली के रिज और गुरुग्राम में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2 मई के बाद राहत की उम्मीद

हाल के दिनों में, दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग ने 18 अप्रैल, 2010 को 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जबकि अप्रैल महीने के लिए अब तक का रिकॉर्ड 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अक्षरधाम मंदिर के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस - दिल्ली-एनसीआर स्टेशनों में सबसे अधिक - जबकि मयूर विहार में दिल्ली एनसीआर में सबसे कम 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्टेशनों का अधिकतम तापमान पालम, लोधी रोड में 43.6 डिग्री सेल्सियस, रिज 45.1, आया नगर 44.5, गुरुग्राम 45.6 और नोएडा में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन इलाकों में राहत की उम्मीद सबसे पहले 2 मई को रहेगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण महत्वपूर्ण बारिश की संभावना है.

रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 28 प्रतिशत रहा. मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है. दिल्ली में गुरुवार को अप्रैल में 12 साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था और अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस था. राजधानी में 18 अप्रैल 2010 को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, शहर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 रहा.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.