Schools Reopen in Haryana: कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल खुल गए हैं. वहीं हरियाणा में भी गुरुवार (10 फरवरी, 2022) से कक्षा 1 से 9वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे. इसे लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि "हरियाणा में स्कूल कक्षा 1 से 9 के लिए 10 फरवरी से फिर से खुलेंगे. ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी"

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस 

राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि, हरियाणा में कक्षा 1 से 9 के लिए क्लास 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. हालांकि, क्लासेस में COVID-19 के उचित व्यवहार का सख्ती से पालन होगा. वहीं उन्होंने कहा कि, जो पैरेंट्स चाहें वो अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं. ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सरकारी ऑफिस

वहीं राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को भी रेगुलर बेसिस पर ऑफिस आने का निर्देश दिया है. बुधवार (9 फरवरी, 2022) से हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारियों को कार्यालय आना होगा. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, राज्य में कोविड के घटते मामलों को देखते हुए ऑफिस में फुल अटेंडेंस का निर्णय लिया गया है. 

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

इस आदेश में कहा गया है कि “अब COVID मामलों की संख्या में गिरावट और पॉजिटिविटी दर को देखते हुए, सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी छूट में कार्यरत सभी कर्मचारी/अधिकारी 9 फरवरी, 2022 से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित हों.”आदेश में कहा गया है कि ऑफिस में विभागों के प्रमुख (HOD's) को एनश्योर करना होगा कि कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं कर्मचारियों को हर समय मास्क भी पहनना होगा.