Salary hike news: अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ताजा सर्वे बताते हैं कि कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों की सैलरी हाइक (Salary hike in 2022) अच्छी करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस साल यह औसतन 9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. कंपनियों की तरफ से अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन में 2020 में मामूली गिरावट के बाद अब फिर से यह राशि महामारी से पहले के स्तर पर लौट रही है. मर्सर और एऑन के 26वें वेतन वृद्धि सर्वेक्षण में बुधवार को यह बात कही गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 में सभी इंडस्ट्री में औसतन करीब नौ प्रतिशत सैलरी हाइक

खबर के मुताबिक, पारिश्रमिक से संबंधित यह सर्वेक्षण 988 कंपनियों के बीच किया गया, जिनके कुल कर्मचारियों की संख्या 14 लाख से ज्यादा है. ये कंपनियां उपभोक्ता वस्तुओं, जीवन विज्ञान और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं. रिवॉर्ड्स कंसल्टिंग लीडर इंडिया की सीनियर प्रिंसिपल मानसी सिंघल ने कहा कि एक खास पॉजिटिव बात यह है कि कंपनियां महामारी से पहले के बराबर प्रोत्साहन दे रही हैं और 2022 में सभी इंडस्ट्री में औसतन करीब नौ प्रतिशत सैलरी हाइक (Salary hike news) की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इससे सकारात्मक आर्थिक और व्यावसायिक रुझानों का संकेत मिलता है.

पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचेगी

एऑन के 26वें वेतन वृद्धि सर्वेक्षण में तो कहा गया है कि कंपनियों की वित्तीय स्थिति में मजबूत सुधार और सकारात्मक कारोबारी धारणा के बीच इस साल देश में वेतनवृद्धि पांच साल के उच्चतम स्तर 9.9 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. सर्वे के मुताबिक, पॉजिटिव कारोबारी धारणा के बीच कंपनियां एक जुझारू वर्कफोर्स बनाने के लिए नए युग की क्षमताओं में निवेश करने की योजना बना रही हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2022 में सैलरी हाइक 9.9 प्रतिशत रहेगी

भारत में अग्रणी वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एऑन के 26वें वेतन वृद्धि (Salary hike news) सर्वे के मुताबिक, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े संगठनों का मानना है कि 2022 में सैलरी हाइक 9.9 प्रतिशत रहेगी. 2021 में यह 9.3 प्रतिशत थी. सर्वेक्षण में 40 से ज्यादा उद्योगों की 1,500 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण के आधार पर कहा गया है कि उच्चतम अनुमानित वेतनवृद्धि वाले उद्योगों में ई-कॉमर्स और उद्यम पूंजी, हाईटेक/सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस) समेत जीवन विज्ञान शामिल हैं.