Mumabi Corona Cases: कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के बढ़ते असर को कंट्रोल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कई बड़े फैसले किए हैं. राज्य सरकार ने बाहर से मुंबई आने वाले हर मुसाफिर की आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR Test) कराने का फरमान जारी किया है. सरकार के इस फैसले से रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और बस अड्डों पर जांच कराने वाले लोगों की कतारें लग गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार ने साफ कहा है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), गोवा (Goa), राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) से मुंबई (Mumbai) आने वाले हर आदमी की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी और यह नियम आज से लागू हो गया है.  

महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइ़डलाइन (Maharashtra Government Guidelines)

महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में दो दिन पहले ही 23 नवंबर को नई गाइडलाइन (Covid-19 Guidelines) जारी की थीं. इन गाइडलाइनों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), राजस्थान, गुजरात और गोवा से मुंबई आने वाले लोगों के लिए यात्रा से पहले आरटी-पीसीआर जांच करानी जरूरी होगी. गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. 

 

जिन मुसाफिरों के पास जांच रिपोर्ट नहीं है उन्हें रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों पर मौजूद जांच सुविधा केंद्रों पर यह जांच करानी होगी. जिन यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं होगी, उन्हें आगे की यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

रेलवे स्टेशनों पर लगी लंबी लाइन

सरकार का यह फरमान आज से लागू हो गया है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test) के इंतजाम किए गए हैं. मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन (Dadar Railway station) पर आज सुबह जांच कराने वालों की लंबी लाइन देखने को मिली. 

दिल्ली वाली फ्लाइट्स पर लग सकती है रोक

दिल्ली में कोरोना वायरस (Delhi Corona Cases) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार दिल्ली से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विजय वद्देतिवार ने कहा कि राज्य सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सूबे में दिल्ली से आने वाली फ्लाइट्स, ट्रेन और सड़क यातायात को मंजूरी दी जाए या नहीं. महाराष्ट्र सरकार जल्द इस पर फैसला ले सकती है.

BMC की कड़ी नजर

मुंबई में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) अपने स्तर पर रेल, रोड और फ्लाइट से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है. बीएमसी की Reverse Migration पर कड़ी नजर है. खासतौर से मुंबई में लॉक पड़े घरों पर बीएमसी नजर रखे हुए है. अगर कोई इन घरों में वापस लौटेगा तो BMC उनसे पूछताछ और अगर टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो उसकी जांच कराई जाएगी.