RT-PCR Test: हरियाणा में RT-PCR टेस्ट के रेट तय कर दिए गए हैं. सरकार ने इसकी रेट 299 रुपए तय की है. इससे प्राइवेट लैब की मनमानी पर लगाम लगाया जा सकेगा, वहीं लोग ज्यादा संख्या में टेस्ट करवा सकेंगे. पिछले दिनों गुजरात सरकार ने भी आरटी-पीसीआर के रेट तय किए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच के लिए 299 रुपए रेट तय

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने सभी निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं से आरटी-पीसीआर जांच के लिए 299 रुपये चार्ज करने को कहा है. उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य सरकार सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में मुफ्त कोविड टेस्ट सुविधाएं प्रदान कर रही है. विज ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और उचित प्रोटोकॉल के पालन के लिए 5 गुना रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य में बाल चिकित्सा और नवजात सहित 659 वेंटिलेटर हैं. ऑक्सीजन की अवेलबिलिटी पर उन्होंने कहा कि जिलों में दबाव स्विंग सोखना (Pressure swing adsorption) प्लांट स्थापित किए गए हैं, खासकर उन जिलों में जहां कोविड के मामले ज्यादा हैं. इसके अलावा लिक्विड चिकित्सा ऑक्सीजन टैंक छह जगहों- करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, हिसार, जींद और रेवाड़ी में मौजूद हैं.

पिछले दिनों गुजरात में भी तय किए गए रेट

पिछले दिनों गुजरात सरकार ने भी प्राइवेट लैब द्वारा कोरोना वायरस के लिए किए जा रहे RT-PCR टेस्ट के रेट को कम करने का फैसला किया. सरकार के फैसले के मुताबिक अब प्राइवेट लैब इसके टेस्ट के लिए 700 रुपए के बजाए सिर्फ 400 रुपये ले सकेंगे. वहीं घरों या अस्पतालों से RT-PCR सैंपल लेने के मामले में ये प्राइवेट लैब्स 555 रुपए से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकते. वहीं राज्य में हवाई अड्डों पर कोविड-19 टेस्ट करने वाले प्राइवेट लैब्स अब भी 2,700 से ज्यादा चार्ज नहीं ले सकते हैं, जो कि पहले 4,000 रुपए था.

वैक्सीन की 50 करोड़ से ज्यादा डोज

देश में अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 38,628 नए मामले आए. 40,017 लोगों ने इस बीमारी को मात दी जबकि 617 लोगों की मौत हो गई. कुल मामलों की बात करें तो ये अब 3,18,95,385 पहुंच चुका है. अभी पूरे देश में कोविड-19 के 4,12,153 एक्टिव केस हैं. 3,10,55,861 लोग इससे ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 4,27,371 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 49,55,138 लोगों को वैक्सीन दी गई. इसके साथ ही कुल डोज का आंकड़ा

50,10,09,609 हो चुका है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें