South Africa vs India, 2nd ODI, Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क स्‍टेडियम में वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत हालांकि अपना शतक पूरा करने से चूक गए. महज 71 गेंदों में 85 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पंत ने टीम को खराब सिचुएशन से निकालने का काम किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तबरेज शम्सी की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में पंत एडेन मार्करम को अपना कैच दे बैठे. ऋषभ 71 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों के साथ 85 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे मैच के एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत से पहले साल 2001 में राहुल द्रविड़ ने 77 रन की पारी खेली थी. वहीं साल 2013 में धोनी के बल्ले से 65 रन निकले थे. इस मामले में पंत अब इन दोनों ही खिलाड़ियों से आगे निकल चुके हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें      

राहुल ने जड़ा अर्धशतक, कोहली फ्लॉप

ऋषभ पंत के अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 79 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. इससे पहले केशव महाराज ने विराट कोहली को आउट किया और उन्हें खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया. कोहली कवर ड्राइव की कोशिश कर रहे थे लेकिन टेंबा वावुमा को एक आसान सा कैच थमा बैठे. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान ऐसा रहा है भारतीय विकेटकीपर्स का प्रदर्शन 

85 ऋषभ पंत - पार्ल 2022

77 राहुल द्रविड़ - डरबन 2001

65 एमएस धोनी - जॉहनसबर्ग 2013

62 राहुल द्रविड़ - डरबन 2003

जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.

साउथ अफ्रीका : टेंबा बवुमा (कप्तान), यानमन मलान, क्विंटवन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम,रेसी वान डर डुसें,डेविड मिलर, एंडिले फेहुलकवायो, सिसांदा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.