केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) का उत्पादन हमारे पास पर्याप्त है, लेकिन एहतियात के तौर पर इसके एक्सपोर्ट पर लगा दिया गया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि रेमडेसिविर को सिर्फ डॉक्टर्स की सलाह पर ही खरीदें. शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र सहित कई राज्य सरकारों ने इंजेक्शन की कमी के बारे में शिकायत दर्ज की है. कोरोना की बेकाबू दूसरी लहर के बीच देश के कई हिस्सों से रेमडेसिविर और मेडिकल ऑक्सीजन के कमी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, केंद्र की तरफ से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की सप्लाई को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. एक तरफ जहां रेलवे की तरफ से मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला हुआ. वहीं, 7 फार्मा कंपनियों ने रेमडेसिविर की कीमतें घटा दी हैं. रेमडेसिविर की कीमत में 899 से 3490 से रुपये तक की कमी की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा  कि रेमडेसिविर का उत्पादन पर्याप्त है. हमने एहतियात के तौर पर एक्सपोर्ट पर रोक लगा दिया है. कोरोना के दहशत में लोग इसे थोक में खरीद रहे हैं, जिससे इसमें कमी आना लाजिमी है.शाह ने कहा, ‘‘मैं लोगों से इसे केवल डॉक्टरों की सलाह पर ही खरीदने की अपील करता हूं.‘‘

बीते 24 घंटे में 2.73 लाख नए मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए, जबकि 1619 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 लाख से अधिक हो गई है. 19 अप्रैल सुबह आठ बजे तक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं. जबकि, अबतक कुल 1,78,769 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट गिरकर 86 फीसदी रह गया है. देशभर में अबतक कोरोना से 1,29,53,821 मरीज रिकवर हो गए हैं. मृत्यु दर गिरकर 1.19 फीसदी हो गई है. 

7 कंपनियों ने घटाए दाम 

देश में एंटी वायरल इंजेक्शन की कमी के बीच सरकार के हस्तक्षेप के बाद सात फार्मा कंपनियों ने इसकी कीमतों में कटौती की. हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैब इस दवा को रेडिक्स नाम से बेचती है. उसने इसका दाम 5400 रुपये से कम कर अब 2700 रुपये कर दिया है. इसी तरह सिप्ला की दवा सिप्रेमी अब 3000 रुपये की हो गयी है. इसकी कीमत पहले 4000 रुपये थी.

वहीं माइलान ने इस दवा के अपने ब्रांड का मूल्य 4800 से 3400 रुपये और जुबिलैंट जेनेरिक्स ने इस दवाई के अपने ब्रांड की दर प्रति यूनिट 3400 रुपये कर दी है. पहले यह 4700 रुपये में मिलती थी. इसी तहर हेट्रो हेल्थकेयर ने इसकी कीमत 5400 रुपये की जगह 3490 रुपये कर दी है. वह इसे कोवीफॉर ब्रांड नाम से बेचती है. कैडिला हेल्थकेयर ने इसकी कीमत घटाकर 899 रुपये प्रति इंजेक्शन कर दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.