Remdesivir news: कोरोना के बढ़ते मामलों और रेमेडिसविर की कमी के बीच एक राहत भरी खबर है. सरकार ने एंटी वायरल दवा रेमेडिसविर का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ेगा रेमेडिसविर का प्रोडक्शन (Remdesivir production will increase)

वर्धा में नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एंटी वायरल दवा रेमेडिसविर का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है. इसे लोगों को सरकार कीमत पर मुहैया कराएगी. आपको बता दें कि COVID-19 की दूसरी लहर के बीच भारत में रेमेडिसवियर की ब्लैक मार्केटिंग के कई मामले सामने आए हैं. कई शहरों में इसके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है.

'सरकारी कीमत पर मिलेगी रेमेडिसविर' ('Will be available at government price')

हिन्दुस्तान के मुताबिक  गडकरी ने कहा कि, 'रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी थी. इस वजह से कालाबाजारी की घटनाएं हुईं. कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी क्योंकि उन्हें रेमेडिसविर नहीं मिला. इसलिए हमने इसका उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है.'

उन्होंने कहा कि 'लेकिन हमने कोशिश की (और निर्माण का अधिकार प्राप्त किया), रेमेडिसविर सरकार की कीमत पर लोगों को प्रदान किया जाएगा. अब, मुझे लगता है कि कोई कालाबाजारी नहीं होगी या कोई व्यक्ति इसके अभाव में नहीं मरेगा. स्टॉक ज्यादा होने पर दूसरे राज्यों को भी यह दवाई दी जा सकेगी.' उन्होंने वर्धा में जेनेटिक लाइफ साइंसेज (फार्मेसी) का दौरा कर रेमेडिसविर इंजेक्शन के प्रोडक्शन का मुआयना किया. 

वर्धा में शुरू हुआ प्रोडक्शन (Production started in Wardha)

नितिन गडकरी ने वर्धा के जेनेटिक लाइफ साइन्सेस के कैंपस में जाकर Remdesivir के उत्पादन का मुआयना किया. अमेरिकी कंपनी गिलायड के पास इसका पेटंट है, जिसने भारत की सात कंपनियों को लाइसेंस दिया है, जिनमें से एक हेट्रो फार्मा के साथ गडकरी ने वर्धा की जेनेटिक लाइफ साइन्सेस का करार कराया था. इसके तहत हेट्रो फार्मा वर्धा में इसका प्रोडक्शन कर रही है.

इससे पहले यहां इंजेक्शन के प्रोडक्शन से संबंधित सभी तरह की टेस्टिंग की गई, जिसके सफल होने के बाद गुरुवार से प्रोडक्शन शुरु हुआ. सूत्रों के मुताबिक रविवार तक रेमडेसिविर इंजेक्शन के एक लाख वायल लोगों को मिलेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee BusinessApp:पाएं बिजनेसशेयरबाजारपर्सनलफाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.