Registration for Covid-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है. कोविड-19 वैक्सीनेशन (COVID-19 vaccination) के दूसरे राउंड में प्राइवेट अस्पतालों में भी टीके लगाए जाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना होगा. हालांकि सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना के टीके बिल्कुल मुफ्त लगाए जाएंगे. टीका लगवाने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण (Phase 2 of COVID-19 vaccination)

कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश में चलाए जा रहे टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का ऐलान बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्याद उम्र के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा.

10,000 सेंटर्स पर लगाया जाएगा टीका

कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड में 10 हजार सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा और जो लोग सरकारी केंद्रों पर टीका लगवाने आएंगे, उन्हें मुफ्त टीका लगाया जाएगा. 20,000 प्राइवेट होस्पिटलों में टीकाकरण का इंतजाम किया गया है. जो लोग प्राइवेट क्लिनिकों या हॉस्पिटल (private vaccination centre) पर टीका लगवाएंगे वहां उन्हें पैसा देना होगा. 

250 रुपये में लगेगा कोरोना का टीका (Covid-19 Vaccination Charges )

प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना के टीकाकरण के लिए 250 रुपये की अधिकतम सीमा तय की गई है, इसमें 150 रुपया टीके की कीमत है और 100 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर वसूलने की अनुमति होगी. इस तरह कोरोना टीके की दो खुराक के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे. राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. 

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for Corona Vaccination) 

अगर आप कोरोना का टीका लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना (Covid-19 Vaccination Registration) होगा. इसके लिए आप खुद कोविन 2.0 पोर्टल (CO-Win 2.0 portal) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आप सीधे वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination centres) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

CO-Win ऐप या वेबसाइट पर जाएं. अपना मोबाइल नंबर डालें. अब आपके पास एक OTP जाएगा. OTP दर्ज करके अपना अकाउंट बनाएं. यहां आपको अपना नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी देनी होगी और एक फोटो पहचान पत्र अपलोड करना होगा. अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्‍यादा है और को-मॉर्बिडिटी है तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. अब आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा. एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स लिए जा सकते हैं. 

60 से ज्यादा उम्र वाले लोग फोन से रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा

क्या है नियम

45-60 आयुवर्ग के जो लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. इस कैटेगरी में 20 बीमारियों की पहचान की गई है. 60 से ऊपर के लोगों के किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है. उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान को मान्य करना होगा.  

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें