Real estate latest news: देशभर में रीयल एस्टेट सेक्टर (Real estate) में बीते कुछ महीनों में डिमांड में काफी बदलाव आए हैं. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक के इंडिया ग्लोबल बायर सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 61 प्रतिशत भारतीय घर खरीदारों (Home Buyers) को ऐसा लगता है कि अगले 12 महीनों में घरों की कीमतें बढ़ जाएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 32 प्रतिशत भारतीय ऐसे हैं जो अगले 12 महीने में बेहतर ऑप्शन के लिए घर बदलना चाह रहे हैं. यह सर्वे घर खरीदारों के सेंटीमेंट पर आधारित है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट (Knight Frank) ने हालांकि ग्लोबल, NRI और भारतीय घर खरीदारों के बीच सर्वे किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने शहर की तरफ बढ़ा है रुझान

ताजा रिपोर्ट में यह देखा गया है कि भारत में 87 प्रतिशत लोग अपने शहर में बेहतर ऑप्शन देख रहे हैं. इस सर्वे में शामिल 26 प्रतिशत भारतीयों ने महामारी के दौरान घर बदला है. साथ ही लोगों ने खुली जगह, दोस्त या परिवार के नजदीक रहने के लिए भी घर बदला है. लोग ग्रीन स्पेस, मजबूत हेल्थकेयर और वर्कप्लेस के नजदीक घर की तलाश कर रहे हैं. 

सभी इनकम ग्रुप के भारतीय घर खरीदार   

सर्वे में देखा गया है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा सभी इनकम ग्रुप के भारतीय घर खरीदार हैं. एक और बात सामने यह भी आई कि लोग ब्रांडेड रेजीडेंस के लिए प्रीमियम नहीं देना चाहते हैं. इसके अलावा सर्वे में शामिल 37 प्रतिशत भारतीय गंभीरता के साथ सेकेंड होम का ऑप्शन देख रहे हैं. करीब 32 प्रतिशत सेकेंड होम का ऑप्शन देख तो रहे हैं लेकिन गंभीर नहीं हैं. इसी तरह 31 प्रतिशत अपने मौजूदा घर से खुश हैं और नए विकल्प के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एनर्जी एफिशिएंट घरों को लेकर बढ़ी गंभीरता

सर्वे में 57 प्रतिशत भारतीय एनर्जी एफिशिएंट घरों के लिए ज्यादा प्रीमियम देने को तैयार हैं. साथ ही 53 प्रतिशत भारतीय सबअर्बन एरिया में घर खरीदने को तरजीह दे रहे हैं. करीब 33 प्रतिशत भारतीय सिटी सेंटर एरिया में घर खरीदना चाहते हैं. ग्लोबली 64 प्रतिशत को अपने प्राइमरी घर की कीमत बढ़ने की उम्मीद. ग्लोबल इंडियन सेग्मेंट में 32 प्रतिशत लोग ग्रीन रेजीडेंस के लिए अतिरिक्त प्रीमियम देने को तैयार हैं.