Mumbai Terror Attack 2008: 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले (26/11 Mumbai Attack) में आतंकियों ने मुंबई में Taj होटल समेत कई जगहों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान (Pakistan) से आए आतंकियों ने 12 साल पहले आज ही के दिन मुंबई (Mumbai) को दहला दिया था. मुंबई हमलों की बरसी पर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने ताज होटल की एक पेंटिंग शेयर की है और साथ में एक भावुक पोस्ट भी लिखी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या लिखा पोस्ट में (Mumbai attack Ratan Tata post on Instagram)

रतन टाटा (Ratan Tata) ने ताज होटल की एक पेंटिंग शेयर की है, जिस पर लिखा है-हमें याद है. आज से 12 साल पहले जो विनाश हुआ, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, लेकिन जो ज्‍यादा याद है, वह यह कि उस दिन आतंकवाद और विनाश को खत्‍म करने के लिए जिस तरह मुंबई के लोग सभी मतभेदों को भुलाकर एकसाथ आए.

आगे बढ़ेगी संवेदना (Tata appeal)

हमने जिनको खोया, जिन्‍होंने दुश्‍मन पर जीत पाने के लिए कुर्बानी दी, आज हम जरूर उनका शोक मना सकते हैं. लेकिन हमें उस एकता, दयालुता के उन कृत्‍यों और संवदेनशीलता की भी सराहना करनी होगी जो हमें बरकरार रखनी चाहिए और उम्‍मीद है कि आने वाले सालों में यह और बढ़ेगी.

10 आतंकियों ने किया था हमला (Mumbai attack: 10 terrorists participated)

बता दें कि 10 आतंकियों ने दक्षिण मुंबई के प्रमुख स्थानों छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस कॉम्प्लेक्स, लियोपोल्ड कैफे, ताज होटल और टॉवर, ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल और कामा अस्पताल को निशाना बनाया था.

Mumbai attack death toll: 160 people died

इस आतंकी हमले में करीब 160 लोगों की जान गई थी, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 60 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि एक आतंकी अजमल आमिर कसाब जिंदा पकड़ा गया था.