उत्तर प्रदेश में अभी रामायण कॉन्क्लेव शुरू ही है और प्रदेश से राम भक्तों के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है. दरअसल सरयू नदी पर जिस रामायण क्रूज सर्विस के शुरू होने का लंबे समय से सभी इंतेजार कर रहे थे वह घड़ी अब करीब आती दिखाई दे रही है. खबर है कि जल्द ही ये क्रूज सेवा अयोध्या में दीपोत्सव से पहले शुरू हो जाएगी.

रामचरिच मानस यात्रा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दीपोत्सव से पहले रामायण क्रूज सर्विस राम भक्तों के लिए शुरू कर दी जाएगी. यह क्रूज सर्विस आने वाले तीर्थयात्रियों को ‘रामचरित मानस यात्रा’ कराएगी. बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की देखरेख में पवित्र सरयू नदी में पहली बार इस लक्जरी क्रूज (जलपोत) सेवा का संचालन शुरू हो सकेगा.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें

2020 में हुई थी घोषणा

इस परियोजना का लक्ष्य अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव प्रदान करना है. दिसंबर 2020 में जब इस परियोजना की घोषणा की गई थी तब लक्ष्य साधा गया था कि इस परियोजना के जरिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव प्रदान किया जाएगा.

इस तरह की होगी यात्रा

मंत्रालय ने तब जानकारी दी थी कि सरयू नदी पर इस तरह की क्रू सेवा पहली बार शुरू की जाएगी जो  लोकप्रिय घाटों से गुजरेगी और यात्रियों को अनोखा अनुभव प्रदान करेगी. श्रद्धालुओं को खास अनुभव कराने के लिए इस क्रूज में लक्जरी सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा का भी भरपूर ध्यान रखा जाएगा. लिहाजा ये अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा मानकों के अनुरूप भी होगी. क्रूज का इंटेरियर रामचरित मानस पर आधारित होगा. क्रूज में कांच की बड़ी खिड़कियां होंगी जिससे यात्री सरयू नहीं के घाटों की सुंदरता निहार सकेंगे. ये क्रूज हाइब्रिड इंजन से लैस होंगे जो पर्यावरण प्रिय होंगे. ये क्रूज एक से सवा घंटे में 15 से 16 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. इस क्रूज के भीतर मनोरंजन की कोई कमी नहीं रखी जाएगी लिहाजा राम चरित मानस पर आधारित वीडियो फिल्म भी यहां दिखाई जाएगी.