तमिलनाडु (Tamil Nadu) में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के दौरे के बाद वहां की राजनीति में चुनाव को लेकर सभी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. लेकिन, सबके मन में एक सवाल जरूर होगा, क्या अगले साल थलैवा #Rajinikanth चुनावी जंग में कूदेंगे? सोमवार यानी 30 नवंबर को अभिनेता रजनीकांत (Rajnikanth) अपने संगठन रजनी मक्कल मंद्रम (Rajiini Makkal Mandram) की एक अहम मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग में वह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम घोषणा कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव लड़ने के मिले संकेत (Rajnikanth election update)

तमिलनाडु में अगले साले होने वाले विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) से पहले दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की राजनीति में एंट्री को लेकर बयान आया है. उनके बयान से मिले संकेत से माना जा रहा है कि रजनीकांत विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दलों की नजर रजनीकांत की इस मीटिंग पर है. क्योंकि, इस बैठक के बाद तय हो जाएगा कि राजनीकांत विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं?

आज उठ सकता है रहस्य से पर्दा (Rajnikanth political entry)

बता दें कि साल 2021 में तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में रजनीकांत और उनके संगठन की क्या भूमिका होगी, इसे लेकर संशय बरकरार है. आज होने वाली बैठक के बाद इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है. रजनीकांत ने अपने बयान में कहा कि सबसे पहले वह रजनी मक्कल मंडरम के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे, जिसके बाद तय करेंगे कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं! 

पिछले दो साल से सक्रिय हैं रजनीकांत (Alliance with Kamal Hasan)

राजनीकांत पिछले दो सालों से राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं. लेकिन, अधिकारिक रूप से अभी तक उन्होंने राजनीति में प्रवेश नहीं किया है. हालांकि, पिछले साले अभिनेता कमल हासन (Kamal Hassan) और रजनीकांत ने एक साथ काम करने की इच्छा जताई थी. इसके बाद तय माना जा रहा था कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है.

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू (Tamil Nadu election latest news)

पिछले महीने रजनीकांत के नाम से सामने एक एक लैटर ने भी तमिलनाडु की हलचल तेज कर दी थी. इस लैटर में कहा गया था कि फिलहाल रजनीकांत की राजनीति में एंट्री टल सकती है. लैटर में कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए कहा गया था कि डॉक्टर रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. इसलिए राजनीतिक अभियानों में शामिल होना एक्टर के लिए खतरा पैदा कर सकता है. हालांकि, रजनीकांत ने लैटर को अपना होना से इनकार किया था. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा स्थानीय दलों भी लगातार चुनावी रणनीति बना रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

2017 में राजनीतिक पार्टी के गठन का किया था ऐलान (Rajnikanth Political Party announcement 2017)

रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में घोषणा की थी कि वे तमिलनाडु में एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे. रजनीकांत ने ये घोषणा तब की थी कि जब AIADMK नेता जयललिता और DMK नेता करुणानिधि का निधन हो चुका था. हालांकि, उन्होंने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. अब विधानसभा चुनाव से पहले रजनीकांत की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है. इससे पहले रजनीकांत ने एक बयान जारी कर कहा था कि राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के बारे में आखिरी फैसला रजनी मक्कल मंद्रम के सदस्यों से विचार-विमर्श के पास लिया जाएगा.