महामारी (Pandemic) ने जितना सताया उतने ही अनोखे किस्से भी दिए हैं. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के इस दौर में सबसे ज्यादा असर शादियों पर दिखाई दिया. कहीं लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का साहारा लेकर शादी की तो कई लोगों ने शादी के बाद 14 दिन का 'वनवास' (Quarantine) तक झेला. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. राजस्थान के बांरा (Barn, Rajasthan) में एक ऐसा मामला सामने आया, जो शायद अभी तक सुनने को भी नहीं मिला था. शादी के दिन ही दुल्हन कोविड-19 पॉजिटिव (Bride Covid-19 positive) निकली. लेकिन, फिर भी सात फेरे के इस संगम को पूरी ईमानदारी और गाइडलाइंस के मुताबिक निभाया.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादियों में मेहमानों की संख्‍या से लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश हैं. इन निर्देशों को निभाते हुए अपनी परंपरा को भी निभाना अपने आप में दिलचस्प है. राजस्थान की इस अनोखी शादी (Rajasthan nuptial Knot) का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो मे दूल्हा-दुल्हन ने PPE किट (Bride and groom in PPE Kit) पहनकर शादी की रस्मों को निभाया और सात फेरे लिए. कोरोना वायरस के कारण इस जोड़े ने कोविड सेंटर (Marriage in Covid Centre) में शादी रचाई है. राजस्थान के बांरा के केलवाड़ा स्थित छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की की शादी से कुछ घंटे पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद PPE किट पहनाकर शादी रचाई गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की राजस्थान के केलवाड़ा के छतरगंज (Rajasthan Chhatarganj) की रहने वाली है और दो दिन पहले ही उसने अपनी मां के साथ कोरोना टेस्ट कराया था. इस बीच घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी. तभी मां और बेटी की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद गांव आए कोरोना जांच दल को सैंपल दिया. सैंपल देने के बाद मां और बेटी शादी में जुट गए. शादी वाले दिन फेरे लेने से कुछ घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट आ गई, जिसमें लड़की संक्रमित मिली. आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. 

प्रशासन ने भी पेश की मिसाल

लड़की के पॉजिटिव होने पर घर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने शादी टालने के बजाय करवाना ही ठीक समझा. इसके बाद कोविड सेंटर में ही मंडप बनाया गया और शादी रचाई गई. शादी को पूरे कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पूरा कराया गया. पंडित को भी शादी में PPE किट पहनाकर लाया गया था. शादी में केवल तीन लोग ही शामिल हुए. जिसमें से एक पंडित शामिल थे. तीनों लोगों को PPE किट पहनाया गया था.

राजस्थान में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले (Rajasthan Coronavirus cases latest update)

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2089 नए मामले रविवार को आए. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,585 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है. अधिकारियों के मुताबिक, रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 2429 हो गई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें