Rahul Chahar viral video: भारत ए टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका (India A vs South Africa A) में है. उनका दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राहुल चाहर (Rahul Chahar) इस वीडियो में अंपायर के साथ बहस करते दिखाई पड़ रहे हैं. इसके बाद वह अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाते और बीच मैदान पर ही अपना चश्मा फेंक देते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल चाहर (Rahul Chahar) के इस वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  विश्व टी20 कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए राहुल चाहर को भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के स्थान पर चुना गया था. लेकिन वह गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. यही वजह रही कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापस चाहर की जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में शामिल कर लिया गया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

अंपायर पर फूटा राहुल चाहर का गुस्सा

टेस्ट के अलावा भारत के इस दक्षिण अफ्रीका दौरे में 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलना है. लेकिन फिलहाल दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है.  दक्षिण अफ्रीका A की पारी के 128वें ओवर में जब राहुल अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज सिनेथेम्बा केशिल को गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने अंपायर के सामने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया इसके बाद चाहर गुस्से में अंपायर के साथ बहस करते नजर आए.  

भारत की ओर से अभिमन्यु ने जड़ा शतक

इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत ए ने अभिमन्यु ईश्वरन (103) के शतक और कप्तान प्रियांक पंचाल (96) के साथ दूसरे विकेट के लिये उनकी 142 रन की साझेदारी से पहले अनधिकृत टेस्ट (चार दिवसीय) क्रिकेट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ए खिलाफ स्टंप तक चार विकेट पर 308 रन बना लिये थे. दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी सात विकेट पर 509 रन बनाकर घोषित की थी जिससे भारत ए की टीम अब भी 201 रन से पिछड़ रही थी.