PVR Cinemas to live screen T20 World Cup 2021: भारत में क्रिकेट फैंस की कमी नहीं है. हमारे देश में सबसे अधिक क्रिकेट के खेल को ही पसंद किया जाता रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. पहले वर्ल्ड कप का आगाज भारत में होने था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा सका. लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अब फैंस बड़े पर्दे पर टी-20 मुकाबलों का आनंद उठा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को फैंस थिएटर में भी देख सकते हैं. मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा देश के कई शहरों के मल्टीप्लेक्स में लाइव क्रिकेट मैच का प्रसारण करने जा रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नई दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद सहित 35 से अधिक शहरों के 75 से अधिक सिनेमाघरों में लाइव मैचों को प्रसारित किया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

पीवीआर के साथ आईसीसी का करार

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ एक समझौता के तहत पीवीआर ने यह फैसला लिया है. टी 20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल, फाइनल के साथ-साथ इंडिया के सभी मुकाबलों का प्रसारण थिएटर में किया जाएगा. ऐसे में फैंस के पास थिएटर में मैच देखने का यह जबरदस्त मौका होगा. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच को फैंस अपने दोस्तों और परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. 

पीवीआर के CEO ने कही यह बात

आईसीसी के साथ प्रतिष्ठित संबंधों पर टिप्पणी करते हुए पीवीआर लिमिटेड के सीईओ गौतम दत्ता ने कहा कि हम आईसीसी के साथ होने वाले इस करार से बेहद खुश हैं. बिग स्क्रीन आईसीसी पुरुषों के टी 20 विश्व कप के कवरेज को अधिकतम करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट और फिल्में एक-दूसरे के पूरक हैं क्योंकि भारत में उन्हें दो धर्मों के रूप में माना जाता है जो देश को एकजुट करने का काम करते हैं. बता दें कि कोरोना के कारण लंबे समय से बंद पड़े सिनेमाघर अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं.