Digital Payment App e-RUPI Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त यानी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक डिजिटल पेमेंट भुगतान प्लेटफॉर्म को लॉन्च करेंगे. इस प्लेटफॉर्म का नाम e-RUPI है और इसे पूरी तरह से कैशलेस और कॉन्टेक्टलेस यानी संपर्करहित बनाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि ये एक ऐसी योजना होगी, जिसमें सरकार और लाभार्थी के बीच में काफी सीमित टचप्वाइंट्स होंगे. बयान में बताया गया कि इस प्लेटफॉर्म को ये सुनिश्चित करना है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, e-RUPI एक प्री-पैड ई वाउचर है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है. e-RUPI क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर के रूप में कार्य करता है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन तक पहुंचाया जाता है. e-RUPI एक प्री-पैड वाउचर की तरह काम करेगा, इसलिए यह किसी भी मध्यस्थ की भागीदारी के बिना सेवा प्रदाता (Service provider) को समय पर भुगतान करने का भरोसा देता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

e-RUPI का वन-टाइम पेमेंट मैकेनिज्म अनुमति देता है कि बिना कार्ड, डिजिटल पेमेंट्स एप और इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के यूजर्स सर्विस प्रोवाइडर पर वाउचर रिडीम कर सकते है. एनपीसीआई ने इसे अपने यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म पर भी तैयार किया है. 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कल्याणकारी सेवाओं की डिलिवरी को लीक-प्रुफ सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल होगी. इसके अलावा माता और बाल कल्याण स्कीम के तहत दवा और न्यूट्रीशिनल सपोर्ट की डिलिवरी सर्विसेज के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.