नूपुर शर्मा को किया था सपोर्ट, जानिए कौन हैं गीर्ट वाइल्डर्स, जो बन सकते हैं नीदरलैंड्स के नए पीएम
Netherlands PM Candidate Geert Wilders: नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी ने देश के संसदीय चुनाव में भारी जीत दर्ज की है. ऐसे में वह नीदरलैंड्स के अगले पीएम बनने के प्रबल दावेदार हैं. जानिए गीर्ट वाइल्डर्स के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
Netherlands PM Candidate Geert Wilders: नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी ने देश के संसदीय चुनाव में भारी जीत दर्ज की है. साथ ही गीर्ट अगला सत्तारूढ़ गठबंधन बनाने की स्थिति में हैं. ऐसे में उनके अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना है. गीर्ट वाइल्डर्स ने साल 2022 में विवादों में रही बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का सपोर्ट किया था. गीर्ट वाइल्डर्स ने देश में आवास की कमी, बढ़ती महंगाई और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच पर अपने चुनाव प्रचार अभियान को केंद्रित रखा था. गौरतलब है कि वाइल्डर्स को इस्लामी चरमपंथियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. ब्रिटेन ने एक बार उनके ब्रिटेन में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.
Netherlands PM Candidate Geert Wilders: X पर लिखा पोस्ट, डोनाल्ड ट्रंप से की जाती है तुलना
चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ (पीवीवी) को संसद की 150 सीटों वाले निचले सदन में 35 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था. गीर्ट वाइल्डर्स ने जीत के बाद X पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हाथ फैलाए हुए हैं ,फिर उन्होंने चेहरा हाथो से ढंका और कहा ‘35’. गीर्ट वाइल्डर्स की तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की जाती है. वह 1998 से प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं. ऐसे में इस साल के अंत में देश के सबसे लंबे समय तक सेवाएं देने वाले सांसद बन जाएंगे.
Netherlands PM Candidate Geert Wilders: इजरायल के कट्टर समर्थक हैं गीट वाइलडर्स
गीर्ट वाइलडर्स इजराइल के कट्टर समर्थक भी हैं. नीदरलैंड के दूतावास को यरूशलम ट्रांसफर करने तथा रामल्ला में नीदरलैंड राजनयिक पद को समाप्त करने के भी पक्ष में हैं. कट्टरपंथी राजनीति के लिए महशूर वाइल्डर्स बहुत हाजिरजवाब भी हैं. उन्हें अपनी दो बिल्लियों से बहुत प्यार है. स्नोएत्जे और प्लुइसजे नामक इन दिनों बिल्लियों के ‘एक्स’ पर अपने अपने एकाउंट हैं और दोनों के करीब 23,000 फोलोअर्स हैं.
Netherlands PM Candidate Geert Wilders: पीएम बनने की जता चुके हैं इच्छा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गीर्ट वाइलडर्स ने डच मीडिया से गुरुवार को कहा कि वह पीएम बनाना चाहते हैं. साथ ही वह इस बात पर जनमत संग्रह के पक्ष में थे कि क्या नीदरलैंड को यूरोपीय संघ छोड़ देना चाहिए. उनकी पार्टी संसद में लगभग एक चौथाई सीटों का दावा करेगी, वाइल्डर्स को शासन करने के लिए गठबंधन में शामिल होने के लिए मुख्यधारा की पार्टियों की जरूरत है. फ्रीडम पार्टी, वीवीडी और सांसद पीटर ओमटजिग की एनएससी पार्टी के गठबंधन के पास संयुक्त रूप से 81 सीटें होंगी.
11:41 PM IST