PM Modi’s Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गुजरात (Gujarat) दौरे पर जाएंगे. सुबह 10 बजे पहले अहमदाबाद पहुंच कर पीएम मोदी गुजरात के पर्व मुख्यमंत्री और राजनीतिक गुरु केशुभाई पटेल के परिवार के साथ मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना देंगे और स्वर्गीय केशुभाई पटेल (KeshuBhai Patel) को अपनी श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद पीएम मोदी अपनी मां हीरा बा से भी मुलाक़ात कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का मार्च के अंत में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत के बाद से यह पहला दौरा होगा. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से केवडिया पहुंचेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करेंगे जो भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है.

कल जाएंगे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’

मोदी अपनी यात्रा के दौरान स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

- पहले जंगल पार्क का उध्गाटन करेंगे.

- फेरी बोट का उध्गाटन करेंगे.

- भारत भवन, एकता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, ग्लो गार्डन, केक्टस गार्डन, एकता नर्सरी का भी उध्गाटन करेंगे.

- शाम को 6 बजे केवडिया में रहेंगे वहीं रात को ठहरेंगे.

31 अक्टूबर सुबह का कार्यक्रम

- सुबह 7 बजे आरोग्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

- सुबह 7:30 बजे स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर चरण पूजन करेंगे.

- सुबह 8 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता परेड की सलामी.

- सुबह 8:45 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम.

- सुबह 9 बजे के बाद IAS अधिकारीयों को वर्चुअली सम्भोदित करेंगे.

- तालाब नंबर 3 पर से सी प्लेन का उध्गाटन करके अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.