Free LPG connections: केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने अगले दो साल में एक करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन (free LPG connections) देने और लोगों को रसोई गैस की आसान पहुंच मुहैया कराने की योजना तैयार की है. यह योजना देश में 100 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाने का लक्ष्य पाने के लिये तैयार की गई है. पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर (Oil Secretary Tarun Kapoor) ने कहा कि कम से कम पहचान दस्तावेजों के साथ और बिना स्थानीय निवास प्रमाण के कनेक्शन देने की योजना तैयार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन डीलरों से भरवा सकते हैं सिलेंडर (Gas cylinder from three dealers)

जिन परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, उनको एक और सविधा मिलेगी. उपभोक्ताओं केवल एक वितरक से बंधे होने के बजाय अपने पड़ोस के तीन डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा. हालांकि यह सर्विस सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए शुरू की जाएगी.

4 सालों में 8 करोड़ गैस कनेक्शन (Pradhan Mantri Ujjwala scheme)

केवल चार वर्षों में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड आठ करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किये गये, जिससे देश में एलपीजी उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 29 करोड़ हो गयी।

इस महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री उज्ज्वला (PMUY) योजना के तहत एक करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना की घोषणा की गई थी.

सचिव ने कहा कि 2021-22 के बजट में इसके लिए कोई अलग आवंटन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सामान्य ईंधन सब्सिडी आवंटन ही लगभग 1,600 रुपये प्रति कनेक्शन के खर्च को कवर करने के लिए पर्याप्त होना चाहिए.

100 परसेंट घरों तक एलपीजी (Free Rasoi Gas Cylinder)

सचिव ने कहा कि उन लोगों का प्रारंभिक अनुमान लगाया है, जो अब भी एलपीजी कनेक्शन के बिना बचे हुए हैं. यह संख्या एक करोड़ है. उज्जवला योजना के बाद, भारत में एलपीजी के बिना घर बहुत कम हैं. सरकार के पास एलपीजी कनेक्शन के साथ लगभग 29 करोड़ घर हैं. एक करोड़ कनेक्शन के साथ, हम 100 प्रतिशत घरों तक एलपीजी पहुंचाने के करीब होंगे.

हालांकि, एक करोड़ की इस संख्या में बदलाव हो सकता है, क्योंकि कई सारे ऐसे परिवार भी होंगे जो रोजगार या अन्य कारणों से एक शहर को छोड़ दूसरे शहर गए होंगे.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें