Covid-19 Update: देश में कोरोना की बढ़ती स्थिती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल यानी की कल समक्षा बैठक करेंगे. वहीं ऐसी चर्चा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) मामले पर एक प्रोजेंटेशन देंगे. इसके अलावा पीएम मोगी बूस्टर डोज को मुफ़्त करने के लिए राज्य आग्रह भी कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों के सीएम के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही सभी केन्द्र शासित प्रदेशों के एलजी भी मौजूद रहेंगे. वहीं वर्चुअल तरीके से बैठक 12 बजे से शुरू होगी, जहां कोरोना के वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी. वहीं कोरोना के वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण प्रेजेंटेशन देंगे.

हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का कर सकते हैं रिव्यू

पीएम मोदी बूस्टर डोज को लेकर भी चर्चा करने वाले हैं, जहां राज्यों से इसके लिए अलग स्ट्रेटेजी बनाने के लिए कहा जा सकता है. इसके अलावा राज्यों से Test, Track और Treat की स्ट्रेटेजी को लेकर आगे बढ़ने की सलाह भी पीएम मोदी दे सकते हैं. वहीं वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक, वैक्सीन खराब न हो इसके लिए नीति और जरूरी दवा, ऑक्सीजन- हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिव्यू किया जाएगा.

कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस

12 राज्यों में Covid-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के कुल 2,483 नए मामलों के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या 15,636 हो गई. हालांकि यह बीते दिन के मुकाबले कम है. कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में Corona Virus के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई है.

हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए डेटा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है. यह बीते दिन के मुकाबले 1,399 अधिक है. क्योंकि असम में वायरस से 1347 और केरल में 47 नई मौतों को दर्ज किया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें