प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लाभार्थी किसानों के खातों में पहली किश्त जारी कर प्रत्यक्ष आय सहायता योजना -पीएम किसान का उद्घाटन कर सकते हैं. मोदी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बाद में लाभार्थी किसानों के खाते में 2,000 रुपये की पहली किश्त इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्तांतरित करेंगे, जिनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश के किसान होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थी किसानों के डेटा को शुक्रवार तक अपलोड करने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है. भाजपा सरकार का इरादा सभी लाभार्थी किसानों के खाते में चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले ही पहली किश्त की रकम का हस्तांतरण करना है. 

अंतरिम बजट में, मोदी सरकार ने पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखनेवाले 12.5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये सालाना की प्रत्यक्ष आय मदद मुहैया कराने की घोषणा की थी.