प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील की है कि वे 2022 तक देश में कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर करें. उन्होंने ये अपील खासतौर से उन लोगों से की है, जो सैर सपाटे के लिए अक्सर विदेश जाते रहते हैं. प्रधानमंत्री ने 73वें स्वाधीनता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में कहा कि भारत में देखने को बहुत कुछ है. यदि घरेलू पर्यटन बढ़ेगा तो विदेशी सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अगर आप प्रधानमंत्री की सलाह मानकर 2022 तक देश में 15 जगह घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई लिस्ट आपके लिए मददगार हो सकती है. ये भारत के ऑलटाइम फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. इनमें से कुछ टूरिस्ट प्लेस को आप अपनी लिस्ट में जोड़ सकते हैं.

1. आगरा - देश में सबसे पापुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन आगरा है और ये कोई बताने वाली बात नहीं है कि इसकी वजह है ताजमहल. ताजमहल की खूबसूरती ऐसी है कि अगर एक बार नजर टिक जाए, तो हटती नहीं. ताजमहल प्यार की निशानी है और यहां आकर आपको निश्चित रूप से अच्छा लगेगा. इसके अलावा आगरा का किला, अकबर का मकबरा, राम बाग और नजदीक ही फतेहपुर सीकरी भी आपका मन मोह लेंगे. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन भी आगरा से ज्यादा दूर नही हैं. आप वहां भी जा सकते हैं.

2. कश्मीर - धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है. उम्मीद है कि जल्द ही कश्मीर के टूरिज्म सेक्टर में भारी निवेश होगा और हालात भी और अच्छे हो जाएंगे. ऐसे में आप आने वाले सालों में श्रीनगर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. दिसंबर जनवरी में यहां होने वाली भारी बर्फबारी किसी को भी अपनी ओर खींच लेती है. यहां की झील, बगीचे और हरियाली अनोखा एहसास कराते हैं. यहां बुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और शंकराचार्य मंदिर प्रमुख आकर्षण के केंद्र हैं.

3. गोवा - हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान गोवा का है. गोवा अपने आकर्षण समुद्र तटों और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. क्रिस्मस और न्यू ईयर के मौके पर तो गोवा की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. युवा जोड़ों के लिए इस मौसम में गोवा से बेहतर जगह शायद कोई नहीं. हमार वादा है कि यहां जैसी मौज-मस्ती आपको कहीं नहीं मिलेगी.

4. कन्याकुमारी - आप शांति और दैवीय एहसास के लिए दक्षिण छोर पर स्थित कन्याकुमार जा सकते हैं. यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर की धाराएं एक दूसरे से मिलती हैं. यहां का सूर्य अस्त अपने आप में एक अनोखा एहसास लेकर आता है. कन्याकुमार के साथ ही आप रामेश्वरम की यात्रा भी कर सकते हैं.

5. जयपुर - ठंड चाहें गुलाबी हो या कड़कड़ाती हुई, जयपुर में वक्त कैसे बीत जाता है पता नहीं चलता. जयपुर अपनी समृद्धि सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है. जयपुर का हवा महल टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा आप उदयपुर की यात्रा भी कर सकते हैं, जहां की झील दुनिया भर में मशहूर है.

6. लद्दाख - लद्दाख प्राकृतिक सुंदरता और रोमांच से भरा हुआ है. यहां के बौद्ध मठ आपको शहरी भागदौड़ से दूर शांति का एहसास कराएंगे और यहां से आप एकदम रिफ्रेश होकर लौटेंगे. लद्दाख में जून के दौरान आसमान साफ रहा है और तापमान आमतौर पर 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. यहां नुब्रा वैली, शांति स्तूप, खारदुंग ला, थिकसे मठ, लेह पैलेस, मैग्नेटिक हिल, गोम्पा और चांग ला प्रमुख आकर्षण हैं.

7. औली - उत्तराखंड में औली गर्मी के दिनों में यात्रा के लिए बेहद खूबसूरत और शांत जगह है. यहां तापमान कभी भी 20 डिग्री से ऊपर नही जाता है. यानी आपको जैसी जगह की तलाश थी, औली उस पर बिल्कुल फिट बैठती है. सर्दियों में यहां बर्फ से खेलने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. गर्मी में बर्फ तो नहीं मिलती, लेकिन खुशनुमा मौसम आपको लुभाने के लिए काफी है.

8. शिमला - शिमला उत्तर भारत का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. परिवार के साथ जून में घूमने जाने के लिए ये बेस्ट प्लेस है. शिमला से सड़क मार्ग से आप मनाली, औली और लेह भी जा सकते हैं. जून में यहां तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. यहां के प्रमुख आकर्षण राष्ट्रपति निवास, जाखू, रिज, क्राइस्ट चर्च, एनांडेल, स्कैंडल प्वाइंट, ग्रीन वैली, कुफरी, शिमला ग्लेन हैं. शिमला रेल मार्ग से भी जुड़ा है.

9. ऋषिकेश - ऋषिकेश को धर्म और अध्यात्म के साथ ही एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है. ऋषिकेश गंगा के शांत प्रवाह के दर्शन करने, आध्यात्मिक अनुभूति करने के साथ ही कैंपिंग, वाटर राफ्टिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज में भी शामिल हुआ जा सकता है. जून में यहां तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच रहता है. राम झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर, लक्ष्मण झूला, राजाजी नेशनल पार्क, त्रिवेणी घाट और परमार्थ निकेतन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.

10. तीर्थन घाटी - कुल्लू लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तीर्थन घाटी भारत में सबसे सुंदर और सबसे शांत स्थानों में एक है. यहां तीर्थन नदी मुख्य आकर्षण है, जो हिमालय के ग्लेशियरों से निकलती है. प्रसिद्ध ट्राउट मछलियां और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से लेकर भव्य देहाती झोपड़ियां आपका दिल जीत लेंगी. तीर्थन घाटी में मौसम हमेशा खुशनुमा रहता है और तापमान कभी भी 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, जालोरी दर्रा और सेलोस्कर झील यहां के मुख्य आकर्षण हैं. यहां रिवर क्रॉसिंग, ट्राउट फिशिंग, बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग की जा सकती है.

11. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी - देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को देखने का अनुभव निराला है. स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में साधु आईलैंड में स्थित है. वडोदरा से सड़क मार्ग से आप यहां पहुंच सकते हैं. स्टैचू ऑफ यूनिटी पर करीब 2900 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसके निर्माण में 3400 मजदूर और 250 इंजीनियरों ने 42 महीने तक रात-दिन काम किया है.

12. कच्छ, गुजरात - कच्छ की रेत पर टहलकदमी के लिए इससे बढ़िया मौसम हो नहीं सकता. कच्छ की गुनगुनी धूप अनोखा एहसास कराती है. दिसंबर में ही कच्छ के मशहूर रण महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है. ये उत्सव गुजरात के रंग, कला और संस्कृति का संगम है. गर्मी में रण बहुत गरम हो जाता है. इसलिए निश्चित रूप से दिसंबर में यहां आकर आपको अच्छा लगेगा. रण महोत्सव में शामिल होने के लिए पैकेज 5500 रुपये से शुरू हैं. कच्छ की दूरी अहमदाबाद से करीब 450 किलोमीटर है.

13. उदयपुर - चार झीलों से घिरे हुए उदयपुर को पूरब का वेनिस कहा जाता है. उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और यहां के मंदिर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. पिछोला झील में बोट राइड का मजा ही अलग है. इसके अलावा सिटी पैलेस, जग मंदिर पैलेस, नेहरू पार्क, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डेन में घूमकर आपको अच्छा लगेगा. उदयपुर आने के लिए ट्रेन और फ्लाइट अच्छी कनेक्टिविटी है. यहां मेवाड़ हवेली सहित कई रुकने के अच्छे स्थान आपको मिल जाएंगे. यहां का कठपुतलियों का शो बेहद लोकप्रिय है और आपको जरूर देखना चाहिए.

14. ओरछा, मध्य प्रदेश - झांसी से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थिति ओरछा अपने ऐतिहासिक महल और भगवान राम के प्राचीन मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. ये बुंदेला राजाओं की राजधानी है. इसके अलावा यहां राफ्टिंग और एडवेंचरस टूरिज्म का आनंद भी लिया जा सकता है. ओरछा में रुकने के लिए कई अच्छे रिसॉर्ट बेहद वाजिब कीमत में मिल जाएंगे. ओरछा के किले में स्थित होटल शीश महल में रुकने का अनुभव सबसे अलग है. इस होटल के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकती है.

15. खजुराहो - खजुराहो अपने 1000 साल से अधिक पुराने हिंदू मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. इन मंदिरों का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि यूनेस्को ने इन्हें वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया है. ये मंदिर दो भागों में विभाजित हैं- वेस्टर्न ग्रुप और ईस्टर्न ग्रुप. सबसे विशाल और भव्य मंदिर वेस्टर्न ग्रुप में हैं. अधिकांश मंदिर भगवान शिव या विष्णु के हैं. कंदरिया महादेव मंदिर सबसे विशाल और भव्य है. इसके अलावा सूर्य मंदिर, लक्ष्मण मंदिर और वाराह मंदिर भी देखने लायक हैं. हिंदू धर्म के चार पुरुषार्थ- धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यहां एक साथ साकार होते हैं. यहां का जैन मंदिर भी बेहद खूबसूरत है.