पुडुचेरी जाइए तो अरविंदो आश्रम में रुकिए, मिलेगा वर्ल्ड क्लास एकोमोडेशन बहुत कम पैसों में
आमतौर पर पुडुचेरी में रुकना काफी महंगा है, लेकिन अगर आप यात्रा की सही प्लानिंग करें तो वर्ल्ड क्लास एकोमोडेशन बहुत कम पैसे में पा सकते हैं.
अरविंदो आश्रम के कमरों में टीवी नहीं है, हालांकि वाटर हीटर और रेफ्रीजरेटर उपलब्ध होगा (फोटो- फेसबुक).
अरविंदो आश्रम के कमरों में टीवी नहीं है, हालांकि वाटर हीटर और रेफ्रीजरेटर उपलब्ध होगा (फोटो- फेसबुक).
पुडुचेरी की प्राकृतिक सुंदरता किसी को भी अपनी ओर खींच सकती है, लेकिन आमतौर पर वहां रुकना काफी महंगा है, लेकिन अगर आप यात्रा की सही प्लानिंग करें तो वर्ल्ड क्लास एकोमोडेशन बहुत कम पैसे में पा सकते हैं. पुडुचेरी के अरविंदो आश्रम में बहुत कम शुल्क पर रहने की जगह और शाकाहारी भोजन उपलब्ध है. इसके साथ ही आप वहां योग और प्रवचन का लाभ भी ले सकते हैं. आइए जानें अरविंदो आश्रम में रुकने के बारे में सभी जरूरी बातें.
श्री अरविंदो आश्रम सोसाइटी के गेस्ट हाउस का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक वातावरण मुहैया कराना है. चूंकि गेस्ट हाउस में कमरों की मांग बहुत अधिक रहती है, इसलिए पहले से रिजर्वेशन करा लेना चाहिए. यात्री यहां ध्यान और योग का लाभ भी ले सकते हैं. हालांकि यहां मांसाहारी भोजन, शराब और पालतु पशुओं की मनाही है.
कैसे करें बुंकिग
फिलहाल गेस्ट हाउस के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है. ऐसे में आपको बुकिंग के लिए सीधे गेस्ट हाउस को ईमेल या फोन करना होगा. गेस्ट हाउस का पता है- सी साइड गेस्ट हाउस (SSGH), फोन नंबर - +91-413-2231700 / 2231701. ईमेल आईडी - seaside@aurosociety.org आम तौर पर आपको एक या दो वर्किंग डे में रिप्लाई मिल जाएगा. गेस्ट हाउस में रहने के लिए यात्रियों को अपनी आईडी दिखानी जरूरी है.
TRENDING NOW
नियम और शर्तें
गेस्ट हाउस में चेक इन टाइम दोपहर दो बजे है और चेक आउट टाइम दोपहर 12 बजे है. गेस्ट हाउस का मेन गेट सुबह 6 बजे से रात सवा 11 बजे तक खुला रहता है.
भोजन
शाकाहारी भोजन, नाश्ते में अंडा मिल सकता है. नाश्ता और चाय कॉम्प्लीमेंट्री है. लंच और डिनर के लिए पहले से ऑर्डर देना होगा.
कमरे में सुविधाएं
टीवी नहीं है. वाटर हीटर और रेफ्रीजरेटर उपलब्ध होगा. सभी कमरे एयरकंडीशंड हैं. लॉउंड्री और फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध भी है. पार्किंग की सुविधा सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए है.
कितना है किराया
स्टैंडर्ड (सिंगल बेड) - 1800 रुपये
स्टैंडर्ड (डबल बेड) - 2000 रुपये
डीलक्स (सिंगल बेड) - 1900 रुपये
डीलक्स (डबल बेड) - 2100 रुपये
सुइट (तीन बैड) - 2600 रुपये से 3800 रुपये तक
कैसे करें पेमेंट
फोन पर बुकिंग के बारे में जानकारी लेने के बाद बुकिंग की राशि बैंक एकाउंट में जमा की जा सकता है. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं लिया जाएगा. बैंक एकाउंट का डिटेल इस तरह है -
बैंक का नाम - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
खाताधारक का नाम - सीसाइड गेस्ट हाउस
खाते का प्रकार - बचत खाता
एकाउंट नंबर - 1235473994
IFSC Code No - CBIN0281354
05:05 PM IST