COVID-19 vaccination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करने जा रहे हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा. इसके लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं और इसे सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को दिया जाएगा. इस बीच, कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीनेशन को लेकर 24 घंटे सातों दिन काम करने वाला कॉल सेंटर भी बनाया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्पलाइन नंबर 1075 (Helpline number 1075)

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि 24x7 काम करने वाले call centres  बनाएं गए हैं जिससे कोविड-19 महामारी और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली जा सके. यह नंबर है- 1075. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जो पूरे देश को कवर करेगा. लॉन्चिंग के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 3000 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन हर सेंटर पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

फ़्रंट लाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण (Vaccination for Front Line Workers)

यह टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ सेवाओं से जुड़े फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए होगा. यह प्रोग्राम सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के फ़्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए ख़ास तौर पर चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में को-विन ऐप (co-win) का इस्तेमाल किया जाएगा, जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है. जिसमें Vaccine के स्टॉक, भंडारण तापमान और कोरोना वैक्सीन लेनेवाले के व्यक्तिगत ट्रैकिंग की Real time जानकारी मिल सकेगी. 

वैक्सीन को लेकर ऑपरेशनल गाइडलाइन(Operational guidelines regarding vaccine)

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ऑपरेशनल गाइडलाइन बनाई है. पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन कैसे मिले इसका प्लान तैयार किया गया है. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स को ये वैक्सीन दी जाएगी. इनकी संख्या करीब एक करोड़ है. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी राज्य पुलिस, अर्धसैनिक पुलिस, आर्म्ड फोर्सेस, सैनिटाइजेशन वर्कर्स को ये दी जाएगी जिनकी संख्या 2 करोड़ के करीब है. इन 3 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन फ्री में सरकार लगाएगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें