प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन (Corona Vaccine) ईजाद करने और उसके निर्माण का काम कर रही तीन टीमों से वर्चुअली मुलाकात की और वैक्सीन विकास के लिए तमात संभावना के बारे में चर्चा की. ये टीमें पुणे की जेनोवा बायो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई लिमिटेड और डॉ. रेड्डीज की लेबोरेट्रीज लिमिटेड हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इन तीनों कंपनियों की वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग फेज में हैं और रिजल्ट अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना है. पीएम के साथ बैठक में वैक्सीन विकास के लिए विभिन्न मंचों की संभावना के बारे में भी चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री ने कंपनियों को कानूनी प्रक्रियाओं और इससे जुड़े मामलों के बारे में सुझाव और विचारों के साथ आगे आने के लिए कहा. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वे टीका और इसके असर के बारे में आम जनता को सरल भाषा में सूचित करने के लिए प्रयास करें.

टीकों की डिलीवरी के संबंध में लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और कोल्ड चेन से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार करने की वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के प्रयासों की प्रशंसा की.

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन बना रही तीन कंपनियों के प्लांट का दौरा किया था. 

प्रधानमंत्री पुणे में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया संस्थान गए और वहां उन्होंने कोविड-19 महामारी को देखते हुए लोगों के टीकाकरण के लिए भारत के प्रयासों की तैयारियों, चुनौतियों और भविष्य के रोडमैप की जानकारी ली.

वे अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क और हैदराबाद में भारत बायोटेक संस्थान भी गए और कोविड की दवा की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

अपने मन की बात कार्यक्रम में रविकार को प्रधानमंत्री ने जल्द से जल्द टीका विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया और कोरोना वायरस से लड़ने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की

उन्होंने कहा था, 'करीब-करीब 1 साल हो रहे हैं जब दुनिया को कोरोना के पहले केस के बारे में पता चला था. तब से लेकर अब तक पूरे विश्व ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं. लॉकडाउन के दौर से बाहर निकलकर अब वैक्सीन पर चर्चा होने लगी है. लेकिन कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही अब भी बहुत घातक है हमें अपनी लड़ाई को मजबूती से जारी रखना है.'