Covid-19 Vaccination in India: पिछले एक साल से कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) से जूझ रहे भारत के लोगों के लिए आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जिसका बेसब्री से इंतजार है. देश में 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तैयारियों का जायजा लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें पब्लिक अवेयरनेस करनी है. पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीन का खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी. उन्होंने साफ कहा कि जनप्रतिनिधि कोरोना वॉरियर्स या फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में नहीं आते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना का संक्रमण भारत में ऐसा नहीं फैला है जितना अन्य देशों में रहा है. अब देश कोरोना के डर से बाहर निकल रहा है. लेकिन हमें लापरवाही नहीं बरतनी होगी. 

सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (COVID Vaccination rollout)

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक दौर में प्रवेश कर रहा है. 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि भारत में जिन दो वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है, वे दोनों ही मेड इन इंडिया हैं. 4 वैक्सीन भी फाइनल स्टेज में हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में अन्य वैक्सीन भी मुहैया हो जाएंगी. 

 

सबसे सस्ती और ज्यादा प्रभावकारी वैक्सीन

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, वे दुनिया की सबसे सस्ती और प्रभावकारी वैक्सीन है. 

फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीके का खर्चा केंद्र उठाएगा (frontline workers Vaccination)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण के पहले चरण में हमारे हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर (frontline workers ) जैसे सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी आदि भी आते हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा. और इस चरण के टीकाकरण का खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी. 

कोविन बनेगा आधार (CoWIN portal)

कोरोना वैक्सीनेशन का सारा डाटा कोविन प्लेटफॉर्म पर अपलोड होगा. टीका लगाने के बाद इस प्लेटफॉर्म से लाभार्थी को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. सर्टिफिकेट को लाभार्थी को तुरंत देना होगा. यह सर्टिफिकेट दूसरी डोज के लिए भी अलर्ट करेगा. दूसरी डोज के बार फाइनल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के वैक्सीनेशन की दुनिया के कई देश अनुसरण करेंगे. 

कोविड-19 टीके की आपूर्ति की निगरानी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को-विन कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का आधार होगा. मजबूत, भरोसेमंद तकनीक देश के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए आधार और बैक-अप दोनों का निर्माण करेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें