प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई PM Kisan Yojana के तहत अभी हर किसान को सालाना 6,000 रुपये दिए जा रहे हैं. केंद्र सरकार का लक्ष्य हर एक किसान को इस योजना का लाभ पहुंचाना है. अभी किसानों को साल में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये दी जा रही हैं. हाल ही में, PM Kisan Yojana की सातवीं किस्त जारी कर दी गई. खबर है कि बजट में इस योजना के तहत 6,000 रुपये सालाना राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है आवेदन की शर्तें (Terms for Registration)

PM Kisan Yojana के तहत Registration कराने के लिए किसानों को कुछ बातों को ध्यान रखना होगा. अगर आप खेती करते हैं और खेती की जमीन आपके नाम पर है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. बहुत से लोगों को इस योजना के लाभ से बाहर रखा गया है. अगर आप पेशे से डॉक्टर, इंजीनियर या वकील हैं और साथ ही खेती भी करते हैं, तो आप इस Scheme का लाभ नहीं उठा सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी या सरकार से 10,000 से ज्यादा पेंशन पाने वाले भी इसका फायदा नहीं ले सकते. 

अब किसान खुद कर सकते हैं Registration (Farmers can do themselves Registration)

केंद्र सरकार ने अधिक से अधिक किसानों को PM Kisan Yojana से जोड़ने के लिए Registration की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है. अब किसानों को PM Kisan Yojana में Registration कराने के लिए कानूनगो, लेखपाल और कृषि अधिकारी के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

वो खुद ही PM Kisan Samman Nidhi की वेबसाइट पर जाकर अपना Registration कर सकते हैं. इसके लिए किसानों के पास आधार कार्ड और किसी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है. Registration करते अपना आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर, वेबसाइट में सही जगह पर भरना होगा.

1 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी योजना (The scheme started on 1 December 2018)

यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी और इसके तहत साल में तीन बार दो-दो हजार की किश्त के रूप में सालाना छह हजार रुपये केंद्र सरकार किसानों के खाते में भेजती है. यह फायदा सभी किसानों को मिलता है. इस योजना के तहत अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च की अवधि में खाते में पैसे भेजे जाते हैं. पीएम-किसान सम्मान निधि वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना के 11.47 करोड़ लाभार्थी हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें