PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक ताजा अपडेट है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए अनिवार्य eKYC स्कीम की अवधि को बढ़ाकर 31 मई, 2022 कर दिया है. पहले यह अवधि 31 मार्च तक थी. इसके साथ ही सरकार ने इसके लिए OTP बेस्ड ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को फिलहाल बंद कर दिया है. लाभार्थी इसके लिए अपने नजदीकी CSC सेंटर जा सकते हैं.

क्या कहती है पीएम किसान की वेबसाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, PM Kisan में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. किसान अपने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर बताया गया है कि फिलहाल OTP के जरिए होने वाला Aadhaar बेस्ड ऑथेंटिकेशन अस्थाई रूप से निलंबित है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्यों है ई-केवाईसी जरूरी

किसानों के लिए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) कराना अनिवार्य है. सरकार ने योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है. अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, तो उसे किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे.

कैसे चेक करें स्टेटस

यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

  • पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थी लिस्ट ऑप्शन (Beneficiaries List optio) पर क्लिक करें.
  • फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.
  • इसके बाद 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करें.
  • लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.