Cyclone Yaas latest updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चक्रवात ‘यास’ (Cyclone Yaas) से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्यों एवं केंद्र सरकार की एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की और समुद्री गतिविधियों में शामिल लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को कहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी की जानकारी के मुताबिक, मोदी ने अधिकारियों से राज्यों के साथ करीबी कॉपरेट करके काम करने को कहा, ताकि ज्यादा जोखिम वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि पावर सप्लाई  या संचार नेटवर्क बाधित होने पर उसे तेजी से दुरुस्त किया जाए.

पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ उचित कोऑर्डिनेट करें और योजना बनाएं कि अस्पतालों में कोविड-19 ट्रीटमेंट औऱ टीकाकरण बाधित न हो. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी ने तटीय समुदायों एवं उद्योगों जैसे अलग-अलग  स्टेकहोल्डर्स को बचाव प्रयासों में शामिल करने का आह्वान किया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलने की संभावना है और इसके 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर पहुंचने एवं इस दौरान हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा रहने, मूसलाधार बारिश होने और तटवर्ती जिलों में तूफान/आंधी आने का अनुमान है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मौसम विभाग सभी राज्यों के लिए ताजा जारी पूर्वानुमान (Forecast) के साथ नियमित बुलेटिन जारी कर रहा है. इसने कहा कि गृह मंत्रालय (Home Ministry) हालात की समीक्षा कर रहा है और राज्य सरकारों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं संबंधित केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अन्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें