Places to visit on Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है और अधिकतर लोग इस दौरान ट्रिप का प्लान बनाएंगे. आप भी अपनी बहन और परिवार के साथ लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं.  इस साल राखी पर चार दिन की छुट्टी मिल रही हैं. ट्रिप प्लान को लेकर लोग काफी लोग कंफ्यूज रहते हैं कि हमारी डेस्टिनेशन क्या होगी.  यहां हम बता रहे हैं भाई-बहनों के साथ घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो ये इससे सटे उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में ट्रिप करने की सोच सकते हैं. पहाड़ों पर बिताएं सुकुन के पल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको पहाड़ों के बीच समय बिताना पसंद है तो आप उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश जा सकते हैं.मानसून में पहाड़ों पर घूमना और गिरते झरने से पानी की आवाज सुनना काफी सुकून देता है. आप कई जगह जा सकते हैं. जैसे- मनाली, मसूरी, गुलमर्ग, शिमला, लैंसडाउन, रानीखेत, कसौल, नैनीताल,भीमताल  जा सकते हैं. यहां आप छोटी से ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. यहां छोटी ट्रेकिंग एक दिन में भी पूरी कर सकते हैं.   इसके साथ ही खुले वादियों में टेंट के नीचे खुला आसमान देख सकते हैं. फोर्ट देखने के शौकीन जाए राजस्थान

कई लोगों को महल देखना पसंद होता है. वे जानना चाहते हैं कि कैसे राजा महाराजाओं के पैलेस होते थे. वहां की संस्कृति, उनका रहन, सहन सब कुछ जानना चाहते हैं. राजस्थान में कई ऐसे जगह हैं जहां आप अपने परिवार के साथ रॉयल लाइफ जी सकते हैं. इसके साथ ही कई ऐसे पैलेस भी हैं जहां आप पैसै देकर  रॉयल तरीके से कुछ दिन बिता सकते हैं. राजस्थान के अलग-अलग शहरों की अलग-अलग चीजें मशहूर हैं. जयपुर, उदयपुर, अजमेर, पुष्कर, जोधपुर के साथ जैसलमेर भी जा सकते हैं. अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट्स और ऑथेंटिक खाना आपको बहुत पसंद आएगा. समुद्री डेस्टिनेशन पर बिताएं खूबसूरत लम्हें

अगर आप समुद्री डेस्टिनेशन के शौकीन हैं तो आप गोवा, पुडुचेरी, केरल या तमिलनाडु जा सकते हैं. समुद्र की लहरों के बीच उगते सूरज को देखना काफी यादगार पल होता है. कहते हैं कि समुद्री इलाके की शाम देखने लायक होती है. यहां यहां डूबते सूरज के बीच उठता तूफान और इसके साथ  समुद्र किनारे लगी दुकानें आपको एक बार फिर जिंदगी जीने का एहसास करा देगी. इसके साथ ही सी-फूड लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां आपको केले के पत्ते पर खाना मिलता है, जो आपको प्रकृति के करीब रहने का अहसास कराता है. अगर आपको ऑफिस वालों ने लॉन्ग वीकेंड के लिए मना कर दिया है तो उदास होने की जरुरत नहीं है. हमने आप जैसे लोगों के लिए भी कुछ प्लान किया है. जहां आप दिल्ली से केवल 2 से 3 घंटे यानी 50 किमी की दूरी पर कुछ शानदार जगहों पर जाकर इस वीकेंड अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं. प्रतापगढ़ फार्म्स - प्रतापगढ़ फार्म्स दिल्ली से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप ऊंट और घोड़े की सवारी करने के अलावा पेंटिंग करना और घड़े बनाना सीख सकते हैं. हर साल यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेस्ट जगह है. चौखी ढाणी - अगर आप समय न मिलने के कारण राजस्थान नहीं जा पा रहे हैं, तो आप दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर से 30 मिनट की दूरी पर स्थित चौखी ढाणी जा सकते हैं. यहां राजस्थानी खाने के स्वाद के साथ कठपुतली डांस, ऊंट की सवारी और राजस्थानी डांस का लुत्फ उठा सकते हैं. ओखला बर्ड सेंचुरी- दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी भी अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको कई प्रजातियों के पक्षी देखने को मिल जाएंगे. अपने दोस्तों या परिवार के साथ जाकर काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं. नीमराना फोर्ट - अरावली की पहाड़ियों पर स्थित 552 साल पुराना नीमराना किला भारत की सबसे ऐतिहासिक इमारतों में से एक है.10 मंजिला इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है.इस महल में नीचे से ऊपर जाना किसी पहाड़ी पर चढ़ने का अहसास कराता है.  नीमराना की भीतरी साज-सज्जा में काफी छाप अंग्रेजों के दौर की भी देखी जा सकती है. तिल्यार झील- दिल्ली के पास रोहतक में तिल्यार झील स्थित है. यहां आप झील किनारे बैठ सकते हैं और साथ ही बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.