• होम
  • तस्वीरें
  • भारत के 5 खूबसूरत वैकेशन डेस्टिनेशन, यहां का अद्भुत नजारा नहीं देखा तो क्या देखा

भारत के 5 खूबसूरत वैकेशन डेस्टिनेशन, यहां का अद्भुत नजारा नहीं देखा तो क्या देखा

छुट्टियों को यादगार बनाना हर कोई चाहता है. घूमने-फिरने के शौकीन लोग छुट्टियों को स्पेशल बनाने के लिए रोमांटिक डेस्‍ट‍िनेशन (Romantic Destinations) की तलाश में रहते हैं. अपने पार्टनर और परिवार के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने का मजा ही कुछ और होता है. जब बात परिवार के साथ घूमने की हो, तो जगह भी खास होनी चाहिए. हालांकि, अभी तो कोरोना वायरस के चलते ज्यादा टूरिस्ट नहीं हैं. लेकिन, गर्मियों की छुट्टी हो या फिर विंटर वैकेशन आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारत की यह पांच खूबसूरत डेस्‍ट‍िनेशन (Best vacation destination in India) आपकी छुट्टियों को बेहद यादगार बना सकती हैं. 
Updated on: December 15, 2020, 04.37 PM IST
1/5

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग डेस्‍ट‍िनेशन इतना खूबसूरत है कि इसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है. यह भारत के प्रमुख हिल स्‍टेशनों में से एक है. यहां के चाय के हरे-भरे बागानों और पहाड़ों की सुंदरता शब्‍दों में बयां नहीं की जा सकती है. सुंदर वादियों के बीच घूमने आएं लोग यहां से खूबसूरत यादें ले कर जाते हैं. 

2/5

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में स्‍थ‍ित‍ तवांग भी एक भारत के खूबसूरत पयर्टन स्‍थलों में से एक है. तवांग अपनी रहस्यमयी और जादुई खूबसूरती के लिए जाना जाता है. नेचर के शांत वातावरण को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट है. इस जगह की खूबसूरती ऐसी है, जिसे देखने के बाद आपको इस जगह से वापस आने का मन नहीं करेगा.

3/5

इंफाल

कहते हैं कि एक बार आपने नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरती देख ली तो फिर कहीं और की खूबसूरती आपको रास नहीं आएगी. नॉर्थ-ईस्ट की गोद में बसा इंफाल भी कुछ ऐसा ही है. घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह जिसे आप हमेशा याद रखना चाहेंगे.

4/5

केरल

भारत के खूबसूरत पयर्टन स्‍थलों में भला केरल का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. अपने पाटर्नर के साथ हो या परिवार के साथ इस खूबसूरत जगह का दीदार करने के लिए एक जरूर आना चाहिए. यहां का शांत और साफ वातावरण हर किसी को बार-बार आने का न्यौता देता है. केरल को संस्कृति और परंपराओं का गढ़ माना जाता है.

5/5

अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार बेहद खूबसूरत और रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक है. वैसे तो इसे हनीमून कपल्‍स के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है, लेकिन जिन लोगों को समुद्री तटों और स्कूबा ड्राइविंग का शौक है. उनके लिए इस जगह से बढ़ियां दूसरी और कोई जगह नहीं हो सकती.