क्रूड की गिरती कीमतों का फायदा मिल रहा है. पेट्रोल-डीजल अब सस्ता हो रहा है. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price on 17 September) में गिरावट देखने को मिली है. सरकारी तेल कंपनियां (Oil companies) ने तेल की कीमतों में कटौती की. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 15 पैसे घटकर 81.40 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, डीजल का भाव 19 पैसे घटकर 72.37 रुपए प्रति लीटर पर आ गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ऑयल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में तेज गिरावट आई है. कच्‍चा तेल जून 2020 के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया. वहीं, अमेरिका के कच्‍चे तेल की कीमत (US Crude Oil price) में भी 8 फीसदी से ज्‍यादा की कमी आई है. बता दें, रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव कम होने और रुपए में आई मजबूती से घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में क्रूड की गिरती कीमतों का फायदा मिलेगा और पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो सकता है. अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है. लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है.

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के नए दाम 

दिल्ली 

पेट्रोल 81.40 रुपए और डीज़ल 72.37 रुपए प्रति लीटर है.

मुंबई

पेट्रोल के दाम 88.07 रुपए और डीज़ल 78.85 रुपए प्रति लीटर है.

कोलकाता

पेट्रोल 82.92 रुपए और डीज़ल 75.87 रुपए प्रति लीटर है.

चेन्नई

पेट्रोल 84.44 रुपए और डीज़ल के दाम 77.73 रुपए प्रति लीटर है.

नोएडा

पेट्रोल 81.84 रुपए और डीज़ल 72.68 रुपए प्रति लीटर है.

गुरुग्राम

पेट्रोल 79.57 रुपए और डीज़ल 72.84 रुपए प्रति लीटर है.

लखनऊ

पेट्रोल 81.74 रुपए और डीज़ल 72.58 रुपए प्रति लीटर है.

पटना

पेट्रोल 83.99 रुपए और डीज़ल 77.70 रुपए प्रति लीटर है.

जयपुर

पेट्रोल 88.57 रुपए और डीज़ल 81.32 रुपए प्रति लीटर है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स

पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.