कोविड-19 महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में योगदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील पर आम आदमी से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और उद्योगपति सामने आ रहे हैं. सभी लोग अपनी क्षमता के मुताबिक इस कोष में दान दे रहे हैं. इस कड़ी में भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान (Digital Payment) और वित्तीय सेवा मंच-पेटीएम (Paytm) ने कहा कि उसने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये दान देने का लक्ष्य तय किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने यूजर्स को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान का आग्रह करते हुए कंपनी ने कहा कि पेटीएम वॉलेट, यूपीआई और पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग कर पेटीएम के माध्यम से किए गए हर भुगतान के लिए, कंपनी फंड में 10 रुपये तक अतिरिक्त योगदान देगी.

पेटीएम (Paytm) ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए किए जा रहे सभी राहत उपायों में सरकार की सहायता के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमें आशा है कि हमारे यूजर्स दिल खोल कर पीएम केयर्स फंड में जिंदगियों को बचाने में मदद के लिए आगे आएंगे.

 

कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही हम पेटीएम ऐप और उसके इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से किए गए हर भुगतान पर हम 10 रुपये अतिरिक्त योगदान देंगे. यह रुपये सीधे पीएम केयर्स फंड में जाएंगे. पेटीएम इस संकट से बाहर आने में हमारी सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने सामथ्र्य के अनुसार में सब कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पिछले कुछ सप्ताहों में पेटीएम ने नोवल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने व इससे लड़ने के लिए कई पहल की शुरुआत की है.

इसके साथ ही कंपनी ने वायरस से लड़ने के लिए तैयार किए जा रहे चिकित्सीय उपकरण और दवाई को बनाने में लगे आविष्कारकों के लिए पांच करोड़ का फंड बनाया है.

पीएम केयर्स फंड को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 और 139 के तहत रिटर्न उद्देश्यों के मद्देनजर छूट दी गई है.